Story Content
अक्षय कुमार और बैल बॉटम की पूरी टीम को हाल ही में बहुत बड़ा झटका पहुंचा है. बैल बॉटम की रिलीजिंग के पहले दिन ही फिल्म Hd फॉर्मेट में ऑनलाइन लीक हो गई है. साथ ही फ्री डाउनलोड के लिए भी अवेलेबल है. फिल्म के लीक होने की घटना से फिल्म मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसका सीधा असर टिकट विंडो पर दिखाई देगा.
फिल्म बैल बॉटम की रिलीजिंग का आज पहला दिन है और आज ही फिल्म स्पाई-थ्रिलर पायरेटेड साइट्स पर Hd फॉर्मेट में अवेलेबल है. बैल बॉटम के मेकर्स के लिए ये बहुत ही बड़ा झटका है.
उम्मीद करते है इस कारनामे के पीछे जो भी है उसके खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी और होने वाले भारी नुकसान से निजात मिल पाएगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.