Story Content
किसने खोला मोटी बा का राज़? प्रेम को कैसे याद आया बीती रात का सच? अनुपमा के ख़िलाफ़ क्या है मोहित की चाल? अनुपमा ने क्यों किया मोटी बा से सवाल?
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में मोटी बा ने अनुपमा और राही से प्रेम के ख़िलाफ़ इस्तेमाल की जा सकने वाली शर्ट ले ली और तीनों की तगड़ी बहस भी हुई. दूसरी तरफ़ अनिल की कोशिशों के बावजूद प्रेम को बीती रात का कुछ याद नहीं आया और उसे हुई राही की चिंता, जिसपर पराग ने उसे बेल दिलवाने का भरोसा दिया. मोटी बा ने जलाई शर्ट, तो वहीं गौतम ने प्रार्थना को डराया. परेशान पराग और ख्याति से उलट मोहित ने चली एक और चाल. दूसरी तरफ़ अनु और राघव को मिली त्रिपाठी नाम की कड़ी. शाह हाउस में ईशानी और परी को राही के पास भेजकर बा ने माही को सबक़ सिखाने का फ़ैसला किया. राही और प्रेम की हुई मुलाक़ात, तो दूसरी तरफ़ अनु ने मोहित और त्रिपाठी की रिकॉर्डिंग कर ली. मोहित ने इंस्पेक्टर को ख़ून लगी शर्ट के बारे में बताया, जिसपर राही ने मोटी बा को दिया दोष. लेकिन क्या होगा तब अनु को आशीष, और राही को मोहित का सच पता चलेगा?
‘प्रेम’ को कैसे याद आया सच?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आख़िरकार दिल के आगे हारकर पराग करेगा प्रेम से जेल में मुलाक़ात. जैसे ही दोनों के सालों पुराने गिले शिक़वे मिटने वाले ही होंगे, कि तभी कुछ ऐसा होगा जिससे प्रेम को बीती रात का सबकुछ याद आ जाएगा, और इसीके साथ उठ जाएगा मोहित के झूठ से पर्दा, क्योंकि ख़ुद को प्रेम के साथ न रहने वाले उसके इस दावे को प्रेम करेगा ख़ारिज और उसे याद आएगा कि तब मोहित उसीके साथ था.
‘अनुपमा’ को कैसे फ़ंसाएगा ‘मोहित’?
अनु हाथ-पैर धोकर मोहित के पीछे पड़ गई है और प्रेम को छुड़ाने के लिए वह ख़ुद आशीष का करेगी सामना. इन सबसे अंजान अनुपमा को ख़तरा मानने वाला मोहित बातों ही बातों में पुलिस को अनु की इन्वेस्टिगेशन के बारे में बताएगा, लेकिन उसके बाद अनुपमा सबके सामने यह सच लाएगी कि आशीष मरने का ड्रामा कर रहा था और प्रेम हो जाएगा रिहा. साथ ही राही को मिलेगी मोहित का राज़ छिपाए उसकी सीक्रेट डायरी और उसे हो जाएगा मोहित पर शक़. अब क्या करेगा हमारा ये नया विलेन?
‘अनुपमा’ से क्यों कांपी ‘मोटी बा’?
प्रेम के रिहा होने के बाद भी मोटी बा को अनु की सेंट्रल जेल में नौकरी से डर सताएगा. किसी भी पल अपना राज़ खुल जाने से घबराई हुई मोटी बा के सामने आएगी अनुपमा और करेगी उनसे सालों पहले किए उस पाप की पूछताछ. ऐसे में मोटी बा के हाथ-पांव फ़ूल जाएंगे, लेकिन यह तो होगा उसका डरावना सपना. लेकिन क्या होगा तब जब यह बन जाएगा एक हक़ीक़त?
तो दोस्तों, शो में होने वाला है फ़ुल-ऑन ड्रामा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.