Story Content
प्रेम ने नशे में किसे किया कॉल? राही के सामने कैसे खुला मोहित का राज़? शो में आने वाली है कौन-सी रिच फ़ैमिली? क्या है मोटी बा और मोहित का प्लान?
राघव के मना करने पर भी अनुपमा ने सोसायटी वालों के ख़िलाफ़ कंप्लेंट करने की ठानी और उसे अनु की रसोई में ही रहने के लिए कहा. राही ने दिया मीता के वर्क फ़्रॉम होम का साथ, जिसके बाद अनु पर ग़ुस्साए पराग को मोटी बा ने दिया भरोसा. अनुपमा ने दिया सोसायटी वालों को मुंहतोड़ जवाब, तो वहीं मीता की मदद करने आई डरी हुई प्रार्थना को अपने सपने पूरे करने के लिए राही ने दिया सहारा, लेकिन गौतम ने उसे दी धमकी. बा के हाल-चाल लेने गई अनु ने सुनी खरी-खरी लेकिन बापूजी और परी के साथ देने पर भी वह हुई इमोश्नल. इंतज़ार करती राही को प्रेम ने नशे में किया कॉल, और बाद में उसके लिए प्रेम और मोहित ने गुंडों से की लड़ाई. अनुपमा को राही ने बताई मोहित की कहानी, ऐसे में क्या होगा तब जब देर रात घर पहुंचे प्रेम की शर्ट पर मिलेंगे ख़ून के धब्बे?
‘राही’ करेगी ‘मोहित’ का पर्दाफ़ाश?
प्रेम को ढूंढते कोठारी फ़ैमिली के हर मेंबर के फ़ोन पर आएगी लड़कों को पीटते मोहित और प्रेम की वीडियो. ऐसे में मोहित का उसे यूं छोड़ देना राही को अटपटा लगेगा और वह बार-बार पूछने पर अपना स्टेटमेंट चेंज कर रहे मोहित पर शक़ करेगी. ऐसे में प्रेम के लौट आने के बाद भी वह मोहित के कमरे में मिली डायरी के ज़रिए जानेगी कोठारीज़ से उसका कनेक्शन. तो क्या वह मोहित की कहानी समझ पाएगी या कर देगी उसका पर्दाफ़ाश?
‘मोटी बा’-‘मोहित’ ने मिलाया हाथ!
राही और अनुपमा के बीच में आई खटास का फ़ायदा उठाकर अनु की रसोई में रह रहे राघव का सच जानने के बाद मोटी बा मां-बेटी को अलग करने की ठानेंगी, जिसमें उनका साथ देगा मोहित, ताकि वह मोटी बा का विश्वास जीत सके. ऐसे में राघव को सबके सामने झूठा साबित करके मोटी बा राही के ज़रिए अनु पर हमेशा अपनों को बर्बाद करने का इल्ज़ाम लगाएगी. तो अनुपमा और राही कैसे करेंगे इस तूफ़ान का सामना?
शो में आया ‘नया ख़ानदान’?
राजा की शादी के लिए वह मीता और अनिल के साथ जाएगा गौतम के जानने वाले एक नए ख़ानदान के घर. ऐसे में यह घर बनेगा पाखी और ईशानी के लिए सिरदर्द. इस ख़ानदान के लोग सीरियल में लाने वाले हैं एक-के-बाद-एक ज़बर्दस्त ट्विस्ट्स जिसे देखकर आप दांतों तलें उंगलियां चबा जाएंगे. लेकिन इस फ़ैमिली के आने से कैसे बदल जाएंगे अनु के हालात?
Comments
Add a Comment:
No comments available.