Story Content
करोड़ो लोगों के दिलों की क्वीन और बॉलीवुड की मलाइका अरोड़ा के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल मलाइका अरोड़ा की अचानक तबियत खराब हो गई है. हालांकि उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट नेगिटिव आई थी. लेकिन खबर है कि अब मलाइका की तबीयत खराब है, इसी वजह से उन्होंने डांस रियलिटी शो "इंडियाज बेस्ट डांसर 2" के फिनाले वीकेंड का हिस्सा नहीं होने का फैसला लिया है.
इस वीकेंड होगा फिनाले
दरअसल डांस रियलिटी शो "इंडियाज बेस्ट डांसर 2" का फिनाले इस वीकेंड होने वाला है. लेकिन दुख की बात ये है कि टीम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा मलाइका अरोड़ा को बीमारी की वजह से शो की आखिरी शूटिंग से पीछे हटना पड़ा. वहीं राहत की बात ये रही कि मलाइका अरोड़ा को कोरोना नहीं है. इस बात की पुष्टि शो से जुड़े सूत्रों ने की है. हालांकि मलाइका को इस बात का बेहद अफसोस है कि वह शो के फिनाले का हिस्सा नहीं बन पाएंगी.
शो के प्रोड्यूसर ने शेयर किया पोस्ट
वहीं शो के प्रोड्यूसर रंजीत ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि- आज मिले-जुले इमोशंस भरा दिन है. हमारे शो का ग्रैंड फिनाले है और ये सीजन 2 भी अब खत्म हो गया. अपने 13 एपिसोड की जर्नी में ये नंबर 1 शो बना रहा. फिनाले में दो कंटेस्टेंट और एक जज की गैरमौजूदगी से मुझे बुरा लगा.’
ये भी पढे़ं-Oscar जीतने वाले पहले ब्लैक एक्टर Sidney Poitier का निधन, जानें पूरा मामला
साथ ही एक तस्वीर भी शेयर कि जिसमें उनके साथ गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी नज़र आए. रंजीत ने मलाइका को टैग करते हुए लिखा- ‘मिसिंग मल्ला’. मलाइका ने उनकी इस पोस्ट को शेयर करते हुए भी रिप्लाई किया है और लिखा है- ‘किस फॉर यू’.
Comments
Add a Comment:
No comments available.