Story Content
क्या है माही की शातिर चाल? टीवी
का कौन-सा चमकता सितारा बनेगा प्रेम का पिता? राही और प्रेम की शादी में कौन बनेगा
असली रोड़ा? राही को आई लव यू कहने से किसने रोका? आइए उठाते हैं हर राज़ से पर्दा.
‘माही’ रचेगी
षड्यंत्र?
हमारी भोली-भाली माही का दिल टूट चुका है और ऐसे में
इस बात का पूरा-पूरा फ़ायदा उठाएगी पाखी और उसे ब्लैकमेल करेगी. ऐसे में असली ट्विस्ट
आएगा तब जब ख़ुद माही अनुपमा के पास जाकर उसे राही और प्रेम की शादी करने के लिए कहेगी
जिसे सुनकर पूरी शाह फ़ैमिली चौंक जाएगी. लेकिन किसी को नहीं पता कि प्रेम के
प्यार में सही-ग़लत का फ़र्क भूल चुकी माही राही और प्रेम के सामने तो ख़ुश दिखेगी,
लेकिन अंदर ही अंदर नफ़रत की आग में जलकर बनाएगी एक ऐसा प्लान जो तबाह कर देगा इस
कपल की ज़िंदगी. लेकिन क्या अनु को होगा शक़ या इस बार होगी माही की जीत?
कौन बनेगा ‘खलनायक’?
कल हमने वीडियो में आपको बताया था कि प्रेम की मां बनकर
मशहूर टीवी एक्ट्रेस झलक देसाई करेंगी अनुपमा में एंट्री. अब मां आ रही है, तो पिता
कैसे पीछे रह सकता है, है न? दरअसल शो में अब ख़ुद द मोस्ट अवेटिड
कैरेक्टर खलनायक की होगी महाएंट्री और ये रोल निभाएंगे राहिल आज़म. ऐसे में कैसे,
कब, और कहां होगी खलनायक की अनुपमा से मुलाक़ात और क्या सच जानने के बाद भी वह और
राही उसे अपनाएंगे या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा.
‘प्रेम-‘राही’ की
शादी में रोड़ा?
प्रेम की फ़ैमिली के कृष्ण-कुंज में एंट्री करते ही होगा
महाड्रामा क्योंकि अमीर ख़ानदान से ताल्लुक़ रखने वाले खलनायक को यह बात बिल्कुल
रास नहीं आएगी कि उनके इकलौते बेटे ने एक मिडिल क्लास फ़ैमिली की ऐसी लड़की से शादी
करने का फ़ैसला किया है जो अनाथालय से लाई गई है. अनु अपनी बेटी की ख़ुशी की ख़ातिर
बहस नहीं करेगी लेकिन जब पानी सर से ऊपर चला जाएगा, तब दोनों मां-बेटी सिखाएंगे इस
रिची-रिच फ़ैमिली को एक बड़ा सबक़. ऐसे में क्या अनुपमा प्रेम की नकचढ़ी फ़ैमिली
को झेलेगी या देगी उन्हें मुंहतोड़ जवाब?
शो के अपकमिंग एपिसोड में प्रेम ने राही को प्रपोज़ करने के लिए अकेले में बुलाया,
लेकिन हमारी शर्मीली राही कुछ बोल पातीं कि तभी वहां माही ने आकर इस रोमांटिक मूमेंट
को ख़राब कर दिया. ऊपर से नॉर्मल दिखने की कोशिश कर रही माही प्रेम के क़रीब आने
पर अपनी ख़ुशी नहीं छिपा पाई. ऐसे में क्या उसकी हड़बड़ी डाल देगी पाखी के गंदे
मंसूबों पर पानी? क्या अनुपमा को होगा उसकी और पाखी की हरक़तों पर शक़? आने
वाले एपिसोड्स में बहुत कुछ होने को है, बस दिल थाम कर बैठें.
तो शो में धमाका नहीं, धमाके होने वाले हैं. बस करें
थोड़ा इंतज़ार और इंस्टाफ़ीड का बैल आइकन प्रेस करके रोज़ देखें लेटेस्ट वीडियोज़.
Comments
Add a Comment:
No comments available.