Story Content
क्या है गायत्री कोठारी की मौत का असली सच? प्रेम क्यों लौटा कोठारी मैंशन? शो में होने वाली है कौन-सी नई एंट्री? क्या मोटी बा की एक चाल प्रेम और राही को कर देगी दूर?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा ने अपनी बेटी को दुख में न देख पाने की बात कही तो प्रेम ने भी पराग के अतीत का ज़िक्र किया जिसपर पराग ने प्रेम को धक्के मारकर घर से निकाल दिया और शादी के ज़िक़्र से भी मना कर दिया. पराग और प्रेम की हुई तगड़ी बहस और मोटी बा के कहने पर भी कोई नहीं झुका और चाहकर भी अनिल प्रेम को उसकी मां की मौत का सच नहीं बता पाया. राही को हुई प्रेम की चिंता और अनु और प्रेम भी हुए दुखी लेकिन बा के इल्ज़ाम लगाने पर अनुपमा ने दिया राही का साथ. वहीं, दूसरी तरफ़ मोटी बा ने अनु से की ख्याति की तुलना और प्रेम की नफ़रत के लिए उसे ज़िम्मेदार ठहराया. राही ने मुंबई से होटल मैनेजमेंट कोर्स करने की ख़्वाहिश के बारे में प्रेम को बताया, लेकिन क्या एक तूफ़ान उनके सारे सपने उड़ा ले जाएगा?
‘गायत्री कोठारी’ की धांसू एंट्री!
बहुत जल्द सीरियल में आएगा वह शख़्स जिसकी वजह से प्रेम को है कोठारीज़ से चिढ़, गायत्री कोठारी जिसका क़िरदार निभाएंगी राजन शाही के ही एक और शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में सुरेखा गोयंका बन चुकीं सई बर्वे. जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने, प्रेम की सगी मां गायत्री की बीती ज़िंदगी शो में दिखाई जाएगी जिससे ऑडियंस को प्रेम, पराग, ख्याति, और गायत्री के बीच की असली कहानी समझ में आएगी. आपको क्या लगता है, पराग प्रेम से क्या छिपा रहा है?
‘प्रेम’ की घर वापसी!
जैसाकि हमने आपको पिछली वीडियो में बताया था कि मोटी बा के बेहोश होने पर प्रेम दौड़ा-दौड़ा चला आएगा और तब बा उससे हमेशा-हमेशा के लिए कोठारी मैंशन वापस आने का वादा लेगी. बस, इसके बाद प्रेम कहेगा शाह हाउस को अलविदा और मोटी बा के पास वापस घर आ जाएगा. क्या उसका यह क़दम बदल देगा उसका आने वाला कल?
‘प्रेम’-‘राही’ हो जाएंगे अलग?
मोटी बा का इमोश्नल एंगल लाने वाला है प्रेम को उसके घुटनों पर और वह राही से शादी के लिए हां कर देगा. लेकिन, दूसरी तरफ़ राही इतने बड़े क़दम के लिए अभी तैयार नहीं है और उसकी ये बात सुनकर प्रेम बौखला जाएगा और दोनों में जमकर बहसबाज़ी होगी जिसके बाद दोनों अपने अलग रास्ते चुन लेंगे. ऐसे में क्या मोटी बा की ये चाल कर देगी हमारे लवबर्ड्स को अलग?
तो दोस्तों, शो में मोटी बा की ख़राब हालत लेकर आने वाली है कई बड़े धमाके. कुर्सी की पेटी बांधकर बनें रहें हमारे साथ और देखें क्या होगा आगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.