Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Flim L2: Empuraan Review: फिल्म L2 Empuraan को लेकर लोगों का कैस रहा रिक्शन? आइए जानते है।

आपको बता दें कि पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की फिल्म L2: Empuraan बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म सिनेमाघरों में आने से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए जबरदस्त चर्चा में रही। फिल्मों को लेकर दर्शकों में खासा एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। आज 27 मार्च को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।

Advertisement
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 27 March 2025

इन दिनों साउथ की फिल्मों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। लोग साउथ की डब वर्जन फिल्मों को हिंदी में बड़े माजे से देख रहे हैं। L2: Empuraan देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। 


इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही सलमान खान की फिल्म सिकंदर को चुनौती दे दी है।फिल्म में पॉलिटिकल ड्रामा और जबरदस्त एक्शन थ्रिलर के शानदार सीन्स है, जो सभी को अपनी ओर खीच रहे है।



मलयालम फिल्म L2: Empuraan को आप तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में भी देख सकते है। इसे फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिक्शन मिल रहे है। फिल्म L2E का शिक्वल है।




L2: Empuraan की तुलना हॉलीवुड की फिल्मों से की जा रही है। इस फिल्म में मोहनलाल के एक्शन सीन्स ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। उनके इस अंदाज को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और उनका ये अंदाज हर किसी के दिल को छू रहा है।



यूजर्स लगातार इस फिल्म को लेकर अपने रिक्शन शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'एमपुरान मलयालम सिनेमा के लिए गेम-चेंजर है।'



वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'पहला हाफ अच्छा और दिलचस्प है।' कुछ यूजर्स ने फिल्म के उबाऊ डायलॉग और घिसी-पिटी कहानी कहा । वहीं कुछ लोग मोहनलाल की एक घंटे बाद होने वाली एंट्री से नाखुश हैं। फिल्म को दर्शकों से मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं।



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll