Story Content
बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर आज अपना 47 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। फरहान अख्तर का जन्म 9 जनवरी 1974 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। वही फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी और पिता जावेद अख्तर दोनों ही टेलीविजन स्क्रीन प्ले राइटर हैं। यही नहीं उनकी बड़ी बहन जोया अख्तर एक प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर और राइटर भी हैं। आपको बता दें कि जब फरहान अख्तर छोटे थे तो उनके पिता जावेद अख्तर ने बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आज़मी से शादी कर ली थी। लेकिन फरहान अख्तर और उनकी सौतेली मां शबाना आज़मी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं। जिसकी वजह से दोनों को कई खास मौकों पर एक साथ देखा गया है। ऐेसे में आज फरहार अख्तर का बर्थडे है तो इस खास मौके पर हम लाएं है उनकी लाइफ से जुड़ी कई बातें जिसके बारेे में शायद ही आप जानते होंगे।
एक्टर और डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक सिंगर भी है
फरहान अख्तर ने 2001 में फिल्म 'दिल चाहता है' में एक डायरेक्टर के रूप में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया लेकिन उनका एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'रॉक ऑन' (2008) से हुई। इसके साथ ही फरहान अख्तर एक एक्टर और डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक सिंगर भी है जिसमें उन्होंने 'रॉक ऑन' से बॉलीवुड में एक सिंगर के रूप में भी शुरुआत की। यही नहीं फरहान अख्तर ने 20 से अधिक फिल्मों में अपना योगदान दिया है। जिनमे से किसी में वे एक एक्टर के रूप में दिखाई दिए तो किसी फिल्म में डायरेक्टर के रुप में काम किया। वही फरहान अख्तर ने 'रॉक ऑन' (2008), 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' (2011) और 'शादी के साइड इफेक्ट' (2014)जैसी फिल्मों में सिंगिग भी की है।
दिल चाहता है' के सेट पर हुई थी मुलाकात
फरहान अख्तर-अधुना बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपलस में गिने जाते थे। इसके साथ ही अधुना ने बॉलीवुड में बतौर हेयर स्टाइलिस्ट पहचान बनाई है। यही नही फरहान अख्तर-अधुना दोनों की मुलाकात 'दिल चाहता है' के सेट पर हुई थी। वही अधुना फरहान से छह साल बड़ी हैं। तीन साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की थी। इनकी दो बेटियां शाक्या और अकीरा हैं। आपको बता दें कि फरहान अख्तर अपनी पत्नी अधुना से अलग हो गए हैं जिसमें दोनों ने साल 2000 में शादी की और इसे 17 साल हो गए।
शिबानी दांडेकर को कर रहे डेट
फरहान अख्तर अपनी पत्नी अधुना से तलाक लेने के बाद मॉडल और एक्ट्रेस वीजे शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं जो कि उनसे सात साल छोटी हैं। इनकी मुलाकात 2015 में शो 'आई कैन डू दैट' के दौरान हुई थी। फरहान उस शो को होस्ट करते थे और शिबानी भी उसी शो का हिस्सा थीं। 40 साल की शिबानी सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' में काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही वो मॉडल और सिंगर भी हैं।
वीजे शिबानी दांडेकर ने शेयर किया रोमांटिक पोस्ट
एक्ट्रेस वीजे शिबानी दांडेकर ने अपने प्रेमी फरहान अख्तर के लिए एक शानदार और रोमांटिक जन्मदिन पोस्ट शेयर किया है। इस खास मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने एक रोमांटिक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही स्पेशल मैसेज के साथ उन्हें बर्थडे विश किया है। वही वीजे शिबानी दांडेकर ने फरहान को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- मेरी जिंदगी के प्यार, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे लूडो पार्टनर पता नहीं तुम्हारे बिना जिंदगी का ये सफर कैसा होता, मैं खुशनसीब हूं कि तुमने मेरा हाथ पकड़ा। आप एक बेहतरीन और टैलेंटेड कलाकार और साथ ही असाधारण इंसान है जिसे मैंने जाना है। मेरा होने के लिए धन्यवाद हैप्पी बर्थडे माई फू।
Comments
Add a Comment:
No comments available.