Story Content
रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने शादी के सात साल बाद रैपर कान्ये वेस्ट से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। वही जनवरी में दोनों के तलाक को लेकर खबरें आई थी। इसके साथ ही किम के पब्लिसिस्ट ने न्यूज एजेंसी AFP को किम द्वारा फाइल किए गए तलाक की अर्जी की सूचना दी है। यही नहीं शादी के 7 साल बाद इस सेलिब्रिटी जोड़ी ने अलग होने का फैसला किया है। बयाया जा रहा है कि दोनों के रिश्तों में काफी समय से अनबन चल रही थी। इसके साथ-साथ तलाक की अर्जी के साथ किम ने अपने चार बच्चों की ज्वाइंट कस्टडी की मांग की है।
किम ने वकील Laura wasser को हायर
बता दें कि किम ने इस मामले के लिए Laura wasser को हायर किया हैं। फिलहाल किम के वकील ने उनके तलाक की अर्जी के अलावा ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया है। वही बताया जा रहा है कि किम और कान्ये के रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं था। दोनों काफी टाइम से अलग रह रहे थे और किम लॅास एंजलिस में स्थित प्रमुख वकीलों से इस मामले पर बातचीत कर रही थी।
साल 2014 में की थी किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट ने शादी
किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट साल 2014 में शादी के बंधंन में बंधे थे। वही इटली में उनकी वेडिंग सेरेमनी हुई। दोनों के 4 बच्चे हैं। इसके साथ ही किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट के रिश्ते की शुरुआत साल 2012 में हुई थी। उस समय किम कर्दाशियां, अमेरिकी फुटबॅालर kris humphries की पत्नी हुआ करती थी। वही साल 2013 में किम और उनके पहले पति क्रिस का तलाक फाइनल हुआ था।
दुनिया के पॅापुलर कपल्स में शुमार
दोनों सेलिब्रेटी किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट दुनिया के सबसे पॅापुलर कपल्स में शुमार हैं। वही दोनों ही अपने प्रोफेशनल करियर पर बेहद कामयाब है और अपनी अलग पहचान रखते है। यही नहीं किम को साल 2007 में रियलिटी टीवी सीरीज से पॅापुलैरिटी मिली जहां उन्होंने अपने परिवार के बारे में बात की। कीपिंग अप विद कर्दाशियन्स आज भी लोगों के बीच एक पॅापुलर सीरीज है उन्होंने बिजनेस के क्षेत्र में भी कामयाबी हासिल की है। किम मोबाइल ऐप्स से लेकर मेकअप प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में सफल रही हैं। वही रैंपर कान्ये वेस्ट रैप म्यूजिक की दुनिया के बहुत बड़े स्टार हैं उन्होंने गोल्ड डिगर जैसे इंटरनेशनल हिट्स दिए हैं। जिसमें कान्ये ने ग्रैमी अवॅार्ड भी जीता हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.