Story Content
भोजपूरी फिल्मों के सुपर स्टार और बिगबॅास का हिस्सा रह चुके खेसारी लाल यादव ने खुद से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। जहां पर खेसारी लाल यादव ने फेसबुक लाइव के दौरान अपने खिलाफ साजिश रचने वाले लोगों के खिलाफ जमकर बोला है। वही खेसारी लाल यादव ने यहां तक कह दिया कि फिल्मी इंडस्ट्री के लोग उन्हें सुशांत सिंह राजपूत जैसा बना देंगे यही नहीं उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों ही इशारों में सब कह दिया। इसके साथ ही फेसबुक लाइव के दौरान वह भावुक नजर आए।
खेसारी लाल यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग मुझे एक और सुशांत सिंह राजपूत बना देंगे। बॉलीवुड से जो प्यार सुशांत को मिला। कुछ वैसा ही और वैसा ही प्यार जैसा भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग मुझे दे रहे हैं। हालांकि मैं इतना कमजोर नहीं हूं क्योंकि मेरे साथ मेरे प्रशंसक और देश के लोग हैं। मुझे नहीं पता कि मेरे से उनको क्या दिक्कत है?
खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि जब से मैं 2011 में इंडस्ट्री में आया था तब से मैं लोगों की नज़रों में चुभता था। लोगों को लगता है कि मैं भी सुशांत सिंह राजपूत की तरह गलत कदम उठाऊंगा लेकिन मैं ऐसा बिल्कुल नहीं करूंगा।
खेसारी लाल यादव ने आखिर कहा कि मेरे विरोध करने वालों के पास बहुत पैसा है लेकिन वे केवल पैसे से सामान खरीद सकते हैं, लेकिन सम्मान और इज्जत नहीं। सारी इंडस्ट्री मिलकर एक को दबाना चाहती है लेकिन मैं इन सबसे दबूंगा नहीं। मेरे साथ मेरी जनता है उनके दम पर ही मैं अभी तक इंडस्ट्री में टिका हुं। मेरे लिए जब पूरा बिहार बंद हो सकता है तो मुझे उन लोगों का कोई फर्क नहीं पड़ता।
काजल राघनवानी ने खेसारी लाल पर लगाए आरोप
हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। एक इंटरव्यू में काजल राघवानी ने बताया कि खेसारी लाल यादव उन्हें बदनाम कर रहे हैं। इसके साथ ही काजल राघवानी ने खेसारी लाल पर आरोप लगाया कि वह उन्हें सोशल मीडिया पर गाली दे रहे हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.