Story Content
बॉलीवुड में कई ऐसे नामी कलाकार हैं जिन्होंने छोटे-मोटे रोल से बड़ी पहचान बनाई है। इस लिस्ट में एक्टर विजय राज का नाम भी शामिल है। फिल्मों में विजय राज का किरदार ज्यादा समय तक का नहीं रहा लेकिन फिर भी उन्होंने अपने किरदार में जान फूंक देने वाली एक्टिंग की है। विजय राज ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी।
इस फिल्म से बने स्टार
बॉलीवुड एक्टर विजय राज ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। आज उनके नाम से ज्यादा उन्हें उनके किरदारों के जरिए उनकी पहचान होती है। साल 2004 की फिल्म 'रन' में उनका किरदार लोगों को बहुत पसंद आया था। एक सीन में वह कौवा बिरयानी का डायलॉग मारते हैं, जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। फिल्म में विजय राज की कॉमेडी को आज भी याद किया जाता है। फिल्मों में उनके किरदार को जितना भी स्पेस मिलता था, उसमें विजय दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।
फिल्मों में निभा चुके हैं जबरदस्त किरदार
विजय राज ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'जंगल' से की थी। लोगों को विजय राज का कॉमिक अंदाज काफी पसंद आया इसके बाद वह कई सुपरहिट किरदार में भी नजर आए। विजय राज का किरदार रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ में भी काफी पसंद किया गया था। विजय राज एम 24, बेनाम, ड्रीम गर्ल,अनवर, लव इन नेपाल फूल एन फाइनल, वैलकम, मुम्बई एक्सप्रेस और गंगूबाई जैसी फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभा चुके हैं।
विजय राज का वर्क फ्रंट
विजय राज एक एवरग्रीन एक्टर हैं जो उस दौर से लेकर आज तक फिल्मों में अपनी कलाकारी से लोगों को भा रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 3' में भी विजय राज शानदार भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही।
Comments
Add a Comment:
No comments available.