Hindi English
Login

Kasautii Zindagi Kay के एक्टर प्राचीन चौहान गिरफ्तार, छेड़छाड़ का लगा आरोप

एक्टर वर्ल वी पुरी के बाद अब कसौटी जिंदगी की में काम करने वाले एक्टर प्राचीन चौहान पर लगाया गया छेड़छाड़ का आरोप.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 03 July 2021

कुछ दिनों पहले एक्टर पर्ल वी पुरी पर नाबालिग से बलात्कार करने के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. ये खबर आती है टीवी की दुनिया में तूफान सा मच गया. ऐसे ही एक और मामला इस वक्त सामने आया है. पर्ल वी पुरी की तरह एक्टर प्राचीन चौहान को छेड़छाड़ के मामले में मलाड ईस्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लड़की की शिकायत मिलने के बाद प्राचीन के खिलाफ आईपीसी की धारा  342,352,323 और 506 के तहत केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी गई है.

इस मामले में अब आगे क्या होने वाला है वो तो देखने वाली बात है. प्राचीन के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अपना टीवी डेब्यू कसौटी जिंदगी की से किया था. इस सीरियल में उन्होंने सुब्रतो बसु का रोल निभाया था. बाद में फिर वो सिंदुर तेरे नाम का, सात फेरे और माता-पिता के चरणों में स्वर्ग जैसे टीवी सीरियल्स में काम करते हुए दिखाई दिए हैं. हाल ही में वो शिटी आइडियाज ट्रेंडिंग के चलते चर्चा में इस वक्त बने हुए थे. इसमें उन्होंने अभिमन्यु का रोल निभाया.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.