Hindi English
Login

Kapil Sharma ने पहली बार शेयर की अपने बेटे Trishaan की तस्वीर, फैंस हुए फिदा

Kapil Sharma ने फादर्स डे के मौके पर अपने बेटे Trishaan की बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की है, यहां देखिए उसकी झलक.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 21 June 2021

20 जून को दुनियाभर में फादर्स डे सेलिब्रेट किया गया था. इस दिन लोगों ने अपने पिता के साथ बेहद खास वक्त बिताया. ऐसे में टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स इस मामले में कहां पीछे रहने वाली थे. जहां कुछ सेलेब्स ने अपने पिता के नाम भावुक कर देने वाले पोस्ट शेयर किए वही, कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इस दिन अपने बेटे से फैंस को मिलने का फैसला किया और उसकी प्यारी सी तस्वीर शेयर की.


कपिल शर्मा ने दोनों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- पब्लिक की पुरज़ोर माँग पर अनायरा और त्रिशान पहली बार एक साथ. तस्वीर में दोनों ही बच्चे कपिल शर्मा के साथ बेहद ही प्यारे और क्यूट नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ 1 फरवरी 2021 को माता-पिता बने थे. कपिल ने फैंस को इस बात की जानकारी अपने पोस्ट के जरिए दी थी.

इन सबके बीच द कपिल शर्मा शो के फैंस के लिए एक खुशखबरी और ये है कि उनका शो वापसी के लिए बिल्कुल तैयार है. कृष्णा अभिषेक ने सोशल मीडिया पर शो की वापसी की जानकारी दी है. उन्होंने भारती सिंह और कीकू शारदा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में तीनों बेहद खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं. भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की ये मुलाकात क्रिएटिव मीटिंग के दौरान हुई. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा, 'जल्द वापस आ रहा हूं, हमारी पहली क्रिएटिव मुलाकात.  मैं बहुत उत्साहित हूं नई चीजें जल्द ही आ रही हैं. कृष्णा ने इस पोस्ट को भारती सिंह और कीकू शारदा को टैग भी किया था. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.