Hindi English
Login

कनिका कपूर की हुई शादी, 3 बच्चों की मां दुल्हनिया बनकर लगीं बेहद खूबसूरत

कनिका कपूर की ये दूसरी शादी है. शादी की गुड न्यूज़ देकर सभी को हैरान कर दिया है. करीब एक दशक पहले कनिका कपूर का अपने पहले पति राज चंडोक से साल 2012 में तलाक हो गया था.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | मनोरंजन - 21 May 2022

कनिका कपूर की ये दूसरी शादी है. करीब एक दशक पहले कनिका कपूर का अपने पहले पति राज चंडोक से साल 2012 में तलाक हो गया था. राज और कनिका के तीन बच्चे हैं. कनिका और गौतम के रिश्ते की खबरें काफी समय से आ रही थीं, लेकिन कनिका ने कुछ ऑफिशियल नहीं किया.

कनिका की लाइट पिंक ड्रेस
कनिका कपूर ने भी अपनी शादी में लाइट पिंक कलर की खूबसूरत जोड़ी पहनी थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने डायमंड ज्वैलरी से अपने ब्राइडल लुक को रॉयल टच दिया था। बता दें कि कनिका कपूर की उम्र 42 साल है। कनिका कपूर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में कनिका और गौतम के बीच की केमिस्ट्री सभी को पसंद आ रही है.

कपल के परिवार वाले हुए शामिल
इस समारोह में कपल के परिवार और करीबी लोग शामिल हुए. कनिका कपूर के दूल्हे राजा गौतम लंदन के बिजनेसमैन हैं. एआरआई गौतम के साथ कनिका की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कनिका दुल्हन बनकर कहर बरपा रही हैं तो वहीं दूल्हे राजा गौतम भी लुक्स के मामले में अपनी पत्नी कनिका को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. कनिका कपूर ने अपनी मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया था. कनिका ने अपनी हल्दी सेरेमनी में खूब धमाल मचाया.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.