Story Content
कंगना रनौत एक बार फिर से चर्चा विषय बनी हुई है. एक्ट्रेस ने फिर से विवादित बयान देकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. अपने बयान में उन्होंने देश की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों, लेकिन एक महिला को मत भूलना. कंगना ने कहा कि एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इन सभी को अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था.
कंगना रनौत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि , ''खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों… लेकिन उस महिला को मत भूलना… एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीच क्रश किया था… उसने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो… उसने अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया… लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए… उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी… आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये… इनको वैसा ही गुरु चाहिए.''
कृषि कानून खारिज करते वक्त पीएम मोदी ने ऐसे रखी बात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुपर्व के खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया था. शुक्रवार के दिन सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार ने देश के किसानों के एक वर्ग के विरोध के बाद 2020 में संसद में पारित तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है. कानून वापसी को लेकर उन्होंने कहा था , ''इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को रिपील (निरस्त) करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे.''
Comments
Add a Comment:
No comments available.