Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Ghum hai kisi ke pyar main: क्यों मंजरी ने लगाई जूही को फटकार?

स्टारप्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में नया मोड़ आने वाला है। क्योंकि ससुराल में कदम रखते ही जूही को अपनी ननद से डांट पड़ेगी। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होने वाला है?

Advertisement
Instafeed.org

By Ria Singh | मनोरंजन - 21 March 2025

क्यों मंजरी ने किया जूही के आगे बड़ा तमाशा? जीतू ने दी जूही को कौन सी बड़ी सलाह? क्या नील बता देगा जूही को अपने दिल की बात? स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने फैंस के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हालांकि शो की टीआरपी पर खास कोई असर पड़ नहीं रहा है. जिसे उठाने के लिए मेकर्स भी शो में नए ट्विस्ट एंड टर्नस लाकर शो को टॉप पर लाने कि पूरी जद्दोजहद कर रहे हैं.

 

शो में आएगा कौन सा महाट्विस्ट?

फिलहाल शो में अभी दिखाया गया कि नील जूही से बात करने का फैसला करता है. जो आज रात के एपिसोड़ में आपको नज़र आने वाला है. वहीं दूसरी ओर तेजस्विनी ऋतुराज से शादी के बारे में पूछती है, लेकिन ऋतुराज उसका प्रपोजल ठुकरा देता है. हालांकि शो में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं. जी हां, क्योंकि शो के अपकमिंग एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा.

 

क्या जूही का होगा भव्य स्वागत?

दरअसल जूही कि होगी अपने होने वाले ससुराल में एंट्री. जहां पर लीना और बाकी पूरा परिवार मिलकर जही का बड़े ही शानाद तरीके से स्वागत करते हुए नज़र आएंगे. जिसके चलते जब ऋतुराज जूही से मिलने के लिए आएगा तो जूही उसे देखकर काफी ही खुश हो जाएगी. वहीं दूसरी तरफ बाकी परिवार भी शादी से पहले ही जूही को बेटी मान लेंगे.

 

क्यों मंजरी ने सुनाई जूही को खरी-खरी?

जिसके बाद आपको देखने को मिलने वाला है प्रधान निवास में काफी ही खुशी का माहौल, लेकिन इसी बीच मंजरी की एंट्री होगी. जिसे देखकर सभी परिवार वालों की टैंशन और भी ज्यादा हाई हो जाएगी. ऐसे में मंजरी हमेशा की तरह अपने बेबाक अंदाज़ में जूही से मुलाकात करेगी. जहां वो जूही को छोटी उम्र में शादी करने के लिए काफी ही खरी-खोटी सुनाती हुई नज़र आएगी.

 

क्यों जूही को पड़ी फटकार?

जिसके चलते लीना मंजरी को जूही से बात करने से मना करेगी, लेकिन इसके बावजूद मंजरी जूही से अपने सवाल-जवाब करना जारी रखेगी. जहां वो जूही से उसकी पढ़ाई के बारे में पूछेगी तो जूही उसे अपने ग्रेजयूएशन में होने के बारे में बता देगी. जिसे सुनकर मंजरी काफी ही शॉक नज़र आती है, और साथ ही जूही को उम्र से पहले शादी करने के लिए खूब डांट-पटकार लगाती हुई नज़र आएगी.

 

जीतू ने दी जूही को कौन सी बड़ी सलाह?

जहां मंजरी जाते-जाते जूही को ज्ञान के मोती देगी और साथ ही उसे नील की फिलींगस के बारे में जानने की सलाह भी देती हुई नज़र आई. ऐसे में मंजरी की बातों को सुनने के बाद सभी घरवाले काफी ही हैरान नज़र आएंगे. जिसके बाद मंजरी अपने दिल की भड़ास निकाल कर वहां से चली जाएगी. जिसके बाद नील के काका यानी की जीतू भी मंजरी की बात से सहमत हुता हुआ नज़र आया.

 

नील करेगा जूही से कौन सी बड़ी बात?

जहां वो जूही को नील के बारे में सोचने के लिए एक बार फिर कहता हुआ नज़र आया. ऐसे में जीतू कि इस बात को सुनकर लीना के होश उड़ जाएंगे. लेकिन इसी बीच वहां पर नील भी आ जाएगा. जिसके बाद लीना जूही और नील से अकेले में बात करने के लिए बात कहेगी तो नील मन ही मन जूही को अपने मन की बात बताने के बारे में सोचता हुआ नज़र आएगा.

 

क्यों तेजस्विनी हुई इमोशनल?

जहां वो जूही को शादी करने से मना कर देगा. वहीं दूसरी तरफ तेजस्विनी न्यूज़पेपर ढूंढते हुए अपने आजी-आज़ूबा के कमरे के पास चली जाएगी. जहां वो सोनाली और ओंकार के बीच पैसों की तंगी के बारे में बात करते हुए नज़र आएंगे और साथ ही मोहित को याद करके काफी ही इमोशनल हो जाते हैं. ऐसे में ये सब देखकर तेजू भी काफी ही उदास हो जाती है और अपने परिवार के खर्चे को चलाने के लिए नौकरी ढंढना शुरू कर देगी.

 

क्या लक्ष्मी बनेगी तेजस्विनी के रास्ते में कांटा?

जहां वो एक बार फिर अपने संगीत की शुऱूआत करेगी, लेकिन इस बीच लक्ष्मी उसके रास्ते में कांटा बनेगी. जहां वो तेजू को गाना गाने से रोकेगी, लेकिन तेजस्विनी अब किसी कि नहीं सुनेगी. जिसके चलते शो में आपको देखने को मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट, लेकिन इसी के साथ ही बता दें कि शो में आने वाला है एक महा ट्विस्ट जहां पर नील जूही से अपनी मन की बात तो करेगा, लेकिन जूही को काफी ही बड़ी गलत फहमी हो जाएगी, जहां उसे लगेगा कि नील उससे प्यार करने लगा है.

अब ऐसे में  देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि क्या नील कर पाएगा जूही की गलत फहमी को दूर? क्या सच जानकर टूट जाएगा जूही का दिल?

इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll