Story Content
क्या तेजस्विनी के खातिर घर से भाग जाएगी
जूही? क्यों नील की
हल्दी में मंजरी ने किया बड़ा हंगामा? क्या तेजस्विनी को करनी पड़ेगी नील से शादी? स्टारप्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी
में आपको देखने को मिलने वाले हैं काफी ही दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्नस. जी हां
क्योंकि अब आखिरकार वो घड़ी आ ही गई है जिसका इंतज़ार इस शो के फैंस काफी ही लंबे
सिरे से कर रहे थे.
जूही ने किया कौन सा बड़ा फैसला?
दरअसल नील और जूही की शादी वाला दिन आ चूका
है. ऐसे में नील हर पल सिर्फ और सिर्फ जूही से शादी नहीं होने की प्रार्थना करता
हुआ नज़र आया. तो वहीं दुसरी ओर जूही,, नील और तेजस्विनी कि शादी करवाने के लिए एक
ऐसा कदम उठाएगी. जिसके बाद पूरे च्हवाण परिवार के होश उड़ जाएंगे.
क्यों मंजरी ने किया हल्दी में हंगामा?
जी हां लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि शो
में आपको देखने को मिलने वाला है एक मेजर क्लाईमेक्स. जहां पर नील और जूही की
हल्दी सेरेमनी होती हुई नज़र आएगी. जिसके चलते अब आपको शो में देखने को मिलेगा
एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट. जी हां क्योंकि जहां एक तरफ प्रधान
निवास में नील कि हल्दी के दौरान खूब नाच-गाना हो रहा होगा, तो वहीं दुसरी तरफ मंजरी
बीच में आकर नील की ज़बरदस्ती शादी करवाने के लिए सभी महमानों के आगे हंगामा खड़ा
कर देगी.
क्यों भूषण ने लगाई मंजरी की फटकार?
लेकिन नील इतना ज्यादा बेबस होगा कि वो मंजरी
कि बात पर कोई सहमती नहीं दिखा पाएगा. जिसके चलते भूषण मंजरी को शुभ काम में अड़चन
लाने के लिए बूरी तरह से फटकार लगा देगा. जिसके बाद मंजरी नील की हल्दी सेरेमनी
में शामिल होने कि बजाय वहां से चली जाएगी. जहां एक तरफ मंजरी की वजह से नील की
हल्दी सेरेमनी का माहौल खराब होता हुआ नज़र आया.
जूही की किस हरकत पर तेजस्विनी हुई शॉक?
तो वहीं दुसरी ओर जूही,, नील के घर से आई हुई
हल्दी को सबसे पहले तेजू को लगा देगी. जिसके चलते एक बार फिर जूही अपनी हरकतों के
कारण डांट खाती हुई नज़र आएगी. लेकिन जूही अपनी मासूम बातों से सभी को मना लेगी और
समझाने में भी कामयाब हो जाएगी. जिसके चलते सभी लोग एक-एक करके जूही को हल्दी
लगाना शुरू कर देंगे.
क्यों लक्ष्मी को आया तेजस्विनी पर गुस्सा?
इसी दौरान तेजू जब लक्ष्मी से जूही को हल्दी
लगाने के लिए कहेगी तो लक्ष्मी का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाएगा. जिसके चलते
वो एक बार फिर तेजस्विनी को भला-बुरा कहना शुरू कर देगी. लेकिन तेजस्विनी लक्ष्मी
की बात का बिलकूल भी बुरा नहीं मानेगी, उलटा वो उसे जूही को हल्दी लगाने के लिए
बार-बार कहेगी. जिसके बाद लक्ष्मी की दिल पिघल जाएग और वो जूही को हल्दी लगा देगी.
क्या लक्ष्मी देगी तेजू को आशीर्वाद?
इसी के साथ ही जूही लक्ष्मी से घर की सभी
बेटियों को हल्दी लगाने के लिए कहेगी तो लक्ष्मी तेजस्विनी समेत सभी को हल्दी लगा
देगी. जिसके बाद तेजस्विनी लक्ष्मी का आशीर्वाद मांगेगी तो लक्ष्मी भी तेजू को
आशीर्वाद देदेगी और साथ ही मुक्ता से भी जूही को हल्दी लगाने के लिए कहती नज़र आई.
जिसे देखने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरों पर खुशी आ जाएगी. जहां सभी
लक्ष्मी का ये नरम दिल देख काफी ही ज्यादा इमोशनल और हैरान होते नज़र आएंगे.
क्या जूही नहीं करेगी नील से शादी?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि शो का अपकमिंग
प्रोमो होने वाला है बेहद ही खास. जहां पर नील की बारात ज़ोरो शोरो से उसकी दुल्हनिया
को लाने के लिए तैयार होगी. जहां एक तरफ नील काफी ही उदास होगा तो वहीं दुसरी ओर
च्हवाण निवास में टेंशन का पारा हर पल बढ़ता जा रहा होगा क्योंकि जूही अपने कमरे
में एक खत छोड़कर शादी से भाग जाएगी.
क्या होगा आगे शो में नया?
जिसके बाद ओंकार अपने घर कि इज़्ज़त बचाने के
लिए तेजस्विनी को नील से शादी करने के लिए कहेगा तो तेजस्विनी के पैरों तले ज़मीन
खिसक जाएगी. अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि क्या तेजस्विनी
लगाएगी चह्वाण परिवार के लिए अपनी खुशियां दाव पर? कैसे करेगा सतीश जूही की इस हरकत पर रिएक्ट?
इस सीरियल से जूड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो औऱ सब्सक्राईब करें इंस्टाफिड को.
Comments
Add a Comment:
No comments available.