Story Content
गुडी पडवा पर नील ने मांगी कौन सी विश? क्या जूही की बातों से असमंजस में पड़ जाएगा नील? केल्वन की रस्म के दौरान जूही की किस हरकत पर भौखला गया सतीश? स्टारप्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है एक मेजर क्लाईमेक्स. जी हां, क्योंकि तेजस्विनी कि ज़िदगी में आने वाले हैं ढेर सारे तूफान. जिसके चलते हो ना हो शो कि टीआरपी पर ज़रूर असर पड़ने वाला है.
क्यों ऋतुराज का पारा हुआ हाई?
क्योंकि अपने कल से अंजान तेजस्विनी को इस
बात कि कोई खबर नहीं होगी कि उसकी शादी नील से होने वाली है. दरअसल, शो के अपकमिंग
एपिसोड में आप देखेंगे कि ऋतुराज तेस्विनी से रिजेक्ट होने के बाद काफी ही ज्यादा
गुस्से में आ जाएगा. जिसके चलते वो मॉल से बहार निकल ही रहा होगा कि तभी नील
ऋतुराज से बात करने कि कोशिश करेगा.
क्यों सतीश ने लगाई तेजू को फटकार?
लेकिन ऋतुराज का पारा इतना ज्यादा हाई होगा
कि वो बिना सोचे-समझे ही यश पर बरस जाएगा. और साथ ही वो किसी कि एक नहीं सुनेगा. जिसके चलते ऋतुराज वहां से घर जाने के लिए रवाना
हो जाएगा. वहीं दुसरी तरफ सतीश तेजस्विनी को देर से आने के लिए फटकार लगा देगा.
जिसके बाद अगले दिन नील और उसका पुरा परिवार गुडी पड़वा की तैयारियों में जुटा हुआ
होगा.
नील ने मांगी कौन सी वीश?
जहां नील सभी से आर्शीवाद लेता हुआ नज़र आने
वाला है. पूरा प्रधान परिवार पूजा करते हुए नज़र आने वाला हैं. लेकिन इस दौरान नील
आरती करते हुए भगवान से तेजस्विनी को पाने कि इच्छा ज़ाहिर करेगा. और साथ ही जूही
और उसके रिश्ते को तोड़ने कि भी विनती करता हुआ नज़र आएगा. लेकिन वहीं दुसरी ओर
तेजस्विनी जूही को गुड़ी पडवा के लिए सजाती हुई नज़र आएगी.
क्यों जूही के चेहरे से खुशी हुई गायब?
हालांकि जूही के चेहरे पर कोई खुशी नहीं
होती. क्योंकि उसके दिमाग में तो बस नील कि शादी तेजस्विनी से करवाने का भूत सवार
होगा. वहीं दुसरी तरफ पूरा प्रधान परिवार एक साथ बैठकर खाना खाते हुए नज़र आएंगे.
जिस बीच ऋतुराज कि एंट्री होगी. ऐसे में ऋतुराज को जाते देख विनोद उसे नील के
केल्वन की रस्म के लिए रोक लेगा.
क्या ऋतुराज और नंदिनी का होगा झगड़ा?
हालांकि तेजस्विनी से रिजेक्ट होने के बाद
ऋतुराज का पारा काफी ही ज्यादा हाई होता है. जिसकी वजह से वो सभी के आगे नंदिनी पर
चिल्ला देगा और काफी ही भला-बुरा कहता हुआ भी नज़र आने वाला है. जिसके कारण ऋतुराज
कि इस बद्तमीज़ी को देखते हुए नंदिनी को भी गुस्सा आ जाएगा. और वो भी ऋतुराद से
बहस करना शुरू कर देगी. वहीं फिर लीना नील की केल्वन की रस्म शुरू कर देगी.
क्या जूही करेगी नील को कॉल?
लेकिन इसी दौरान नील के पास जूही का कॉल आएगा. जिसके बाद नील जूही से बात करने के लिए रस्म को बीच में छोड़कर ही वहां से चला जाएगा. ऐसे में लीना को नील की इस हरकत पर गुस्सा आता है. लेकिन नील जूही का फैसला जानने के लिए इतना ज्यादा उतावला होगा कि वो वहां से चला जाएगा. लेकिन जूही एक बार फिर नील से ऐसे बात करेगी. जिसकी वजह से नील को लगेगा कि जूही उसके प्यार की बेज़्ज़ती कर रही है.
क्यों नील हुआ इमोशनल?
और उसे उसके प्यार की कोई कदर नहीं है. लेकिन
वहीं जूही एक बार फिर से नील को उस पर भरोसा करने की बात कहेगी, तो नील को उसकी
बातें बिलकूल भी समझ नहीं आएंगी. और वो गुस्से में लाल हो जाएगा. क्योंकि जहां उसे
ये लग रहा था कि जूही उससे शादी नहीं करनी की बात कहेगी, तो वहीं जूही की बातों से
नील को यकीन हो गया कि जूही को उसकी फीलिंग्स कि कोई कदर नहीं है. जिसके चलते नील
जूही का कॉल कट कर देगा और काफी ही इमोशनल हो जाएगा.
क्या होगा आगे शो में नया?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि शो का अपकमिंग
प्रोमो होने वाला है काफी ही खास. जी हां क्योंकि अपनी केल्वन की रस्म में जूही पहला
निवाला तेजस्विनी को खिला देगी. जिसके बाद जूही की इस हरकत पर सतीश और बाकी पूरी
परिवार उस पर भड़क जाएंगे. लेकिन जूही सभी को एक ऐसा जवाब देगी कि सभी लोग चकाचौंद
हो जाएंगे.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि जूही ने ऐसा क्या कह दिया जो सभी लोग हैरान हो गए. क्या जूही करवा
पाएगी तेजस्विनी और नील की शादी?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.
Comments
Add a Comment:
No comments available.