Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Wednesday 2 Teaser: जेना ओर्टेगा की हॉरर-कॉमेडी वेब का टीज़र हुआ जारी, कब रिलीज होगी ये फिल्म आइए जानते है

OTT प्लेटफॉर्म की सुपरनैचुरल कॉमेडी हॉरर बेव सीरीज Wednesday,जो दुनियाभर में काफी फेमस मानी जाती है। एक बार फिर से दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। Wednesday 2 का लेटेस्ट टींज़र मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। आइए जानते हैं कि ये वेब सीरीज कब रिलीज होगी।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 24 April 2025

जब भी हॉलीवुड की शानदार बेव सीरीज का जिक्र होता है तो उसमें Wednesday का नाम जरुर शामिल किया जाता है। इस वेब सीरीज का पहला सीजन 23 नवंबर 2022 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। इस सुपरहिट बेव सीरीज ने भारत से लेकर विदेशों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।



अब मेकर्स इस सीरीज का दूसरा सीजन भी लेकर आ गए है। जिसका टीजर बुधवार 23 अप्रैल की रात को नेटफ्लिक्स पर जारी कर दिया है। चलिए जानते है इस दूसरे सीजन में क्या है खास?



Wednesday का पहला सीजन द इनफिनिट कैथर्ड्रल एपिसोड में समाप्त हुआ था। जहां यह कहानी खत्म हुई थी, अब वहीं से नया मोड़ लेते हुए आगे बढ़ रही है।



Wednesday के सीजन 2 के टीजर में देख जा सकता है कि Wednesday Addams और उसके साथ कटा हुआ हाथ Thing दोनों नए एडवेंचर के लिए तैयार नजर आ रहे है। Wednesday की एंट्री हॉरर डॉल के साथ होती है। टीजर में जादुई लड़की अनोखे कमाल करती दिखाती नजर आती है।



इस 2 मिनट18 सेकेंड के टीजर को देखकर दर्शक काफी उत्साहित हो गए है। इस बार Wednesday की कहानी दो अलग भागों में होगी। Wednesday सीजन 2 का पहला पार्ट 6 अगस्त को और वही दुसरा पार्ट 3 सिंतबर को 2025 में रिलीज होगा।



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.