Story Content
8 मार्च इंटरनेशनल विमेंस डे पूरी दुनिया में मनाए जाने वाला है। लेकिन इस दिन को अधिक शानदार बनाने के लिए कई सारी जगहों पर कई तैयारियां की जा रही होगी। लेकिन स्वैग वाली नारी की झलक यदि आपको इस बार के विमेंस डे पर देखनी है तो आपके लिए शो बॉक्स चैनल ने एक बेहतरीन चीज पेश की है। दरअसल स्वैग वाली नारी करके एक गाना शो बॉक्स चैनल ने लॉन्च कर दिया है। जिसमें आप क्या-क्या खास देखने वाले हैं आइए जानते हैं उनके बारे में यहां।
इस गाने में आपको किन सितारों की झलक देखने को मिलने वाली है वो कुछ इस तरह से है- शिबानी कश्यप, सोनाक्षी सिंह रावत, शीला तिरूची, स्मिता गोंडकर, संबर इथरकर, संध्या शेट्टी, सिमरन सूरी, शिल्पी शर्मा, शाइना लेबानो, विजया देव, करिश्मा भालेराव, रूही चतुर्वेदी, जूही सिंह, रमोला, क्रिस्टल फर्नांडिस और परानी सहानी। इन सभी ने इस गाने में चार-चांद लगाने का काम किया है। इतना ही नहीं वो इंटरनेशनल विमेंस डे पर स्वैग वाली नारी बनकर लोगों के दिल पर राज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इस गाने में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी की सारी स्वैग वाली नारी को दिखाया गया है। इस गाने में दुर्गा मां और मां काली का भी जिक्र किया गया है जोकि हर नारी के अंदर होती हैं। वैसे इस गाने के बोल अपने आप में बेहद ही खास और शानदार है। इस गाने को अनुराग मोहन और सुमित ने गाया है। उनकी आवाज में बेहद ही जोश और दम सुनने को मिल रहा है। इस गाने में म्यूजिक भी काफी अच्छा इस्तेमाल किया गया है, जिसे सुनने के बाद इस देश की हर नारी झूमने पर मजबूर हो जाएगी। वैसे इस गाने को डायरेक्ट करने का काम अजीज ज़ी ने किया है। उनके गजब के काम की झलक उनके इस गाने में सुनने को मिली है।
यहां देखिए पूरा गाना...
Comments
Add a Comment:
No comments available.