Story Content
होली है ये दो शब्द सुनते ही कानों में सुकुन और मन में खुशियों की लहर दौड़ पड़ती है. आखिर हो भी क्यों न होली मिलने-झुलने और उत्साह का त्योहार है. आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे, राजनेता और बिजनेसमैन तक इस त्योहार को जी खोलकर मानते हैं. लेकिन अक्सर हमने कई लोगों को ये बोलते हुए देखा है कि होली तो पहले के जमाने में खेली जाती थी. वो होली क्या होली होती थी. वैसे इसमें कोई शक नहीं है क्योंकि पहले के जामने में हमारे बॉलीवुड स्टार जैसे की राज कूपर, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन समेत कई सितारे कैसे होली खेला करते थे आइए दिखाते है उनकी झलक.
Comments
Add a Comment:
No comments available.