Hindi English
Login

'हेरा फेरी' को पूरे हुए 21 साल, इन डायलॉग्स के चलते हिट हुई थी फिल्म

31 मार्च आज 'हेरा फेरी' को 21 साल पूरे हो चुके हैं. जानिए किन डायलॉग्स के चलते ये फिल्म हुई लोगों के बीच हिट.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 31 March 2021

एक्टर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म हेरा फेरी को जितनी बार देखा जाए उतना कम है. ये सबकी फेवरेट फिल्म है. एक्टर्स की कॉमिक टाइमिंग और गाने  आपको परफेक्ट एंटरटेनमेंट पैकेज देते हैं. आज 31 मार्च को फिल्म को 21 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर आइए नजर डालते हैं उन मजेदार डायलॉग्स पर जिसके चलते ये फिल्म मीम्स मटेरियल बनने के साथ-साथ लोगों के बीच एवर ग्रीन बनी हुई है. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.