Story Content
Salman Khan Birthday : बॉलीवुड के सलमान खान आज 56 साल के हो गए हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर सलमान खान ने अपने पनवेल फार्महाउस में बेहद शानदार बर्थडे पार्टी दी. पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ नज़र आ रहे हैं.
सलमान की बर्थडे पार्टी में कई सेलेब्स फार्महाउस पर पहुंचे और सलमान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. बॉबी देऑल भी दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए.
सलमान खान ने अपनी भांजी आयत संग केक काटा. आपको बता दें 27 दिसंबर को सलमान के साथ उनकी भांजी आयत का भी जन्मदिन होता है.फार्म हाउस में हुई सजावट में आप देख सकते हैं सलमान के साथ-साथ उनकी भांजी आयत का भी नाम लिखा है.
जन्मदिन के मौके पर सलमान के फैंस ने उन्हें एक बेहद प्यारा तोहफा दिया. फैंस ने सलमान के फार्महाउस के बाहर उनका इंतज़ार किया और जब सलमान बाहर आए तो उन्हें एक तस्वीर गिफ्ट की जिसमें सलमान अपनी मां के साथ नज़र आ रहे हैं.
सलमान की एक झलक के लिए फार्महाउस के बाहर पैपराज़ी का जमवाड़ा लगा हुआ था. सलमान ने बर्थडे पार्टी के दौरान फार्महाउस से बाहर आकर पैपराज़ी संग फोटोज़ खिचाएं और कुछ बातें भी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
पैपराज़ी संग सलमान की तसवीर
Comments
Add a Comment:
No comments available.