Story Content
बॉलीवुड सेलेब्स के दोस्त और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हाल ही में वो माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। उन पर इस दौरान कटरा के एक बेस कैंप में शराब पीने का आरोप लगा है। इसी संदर्भ में ओरी और बाकी 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 'जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, कटरा स्थित एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने के आरोप में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है'। इसके चलते ही पुलिस ने उन सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इनमें एक रूसी नागरिक शामिल है। कानून के अनुसार, इस तीर्थ क्षेत्र में शराब और मांसाहारी भोजन का सेवन सख्त वर्जित है।
इस धारा के तहत दर्ज हुई एफआईआर
ओरी और उनके साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 223 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अंदर धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन करने पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान मौजूद है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और यह तय किया जाएगा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। इस मामले को लेकर पीडीपी प्रवक्ता मोहित भान ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले ही इस मुद्दे को जम्मू-कश्मीर सरकार और पुलिस के संज्ञान में लाया था और अब इस पर कार्रवाई होते देख वे संतुष्ट हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.