Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : क्या खुल गया रूही के प्रेगनेंसी का राज़, किसके जाल में फ़से अरमान-अभिरा ?

क्या खुल गया Ruhi के प्रेगनेंसी का राज़ ? क्यों Armaan-Abhira बंजारन लुक में भेष बदलने पर हुए मजबूर ? क्या Sanjay के जाल में फ़से Armaan-Abhira ? प्रेगनेंसी नेगेटिव फिर रूही बेहोश क्यों ?

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 24 March 2025

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा होने वाला है. सीरियल में रूही, अभिरा, अरमान और रोहित के बीच डील हो गई है. रूही अरमान के बच्चे को जन्म देने के लिए तैयार है और उनका आईवीएफ प्रोसेस भी शुरू हो गया है, लेकिन फूफा सा को इन चारों पर शक है

रूही का प्रेगनेंसी टेस्ट निगेटिव 


अब लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूही का रिजल्ट एक बार फिर निगेटिव आएगा और वह sad हो जाएगी. तभी अभिरा उसके लिए कैक भेजती है और रूही उसे बहुत ही शौक के साथ खाती है. रोहित और रूही की इस मौके पर मस्ती करते हुए नज़र आते हैं. शो में आगे दिखाया जाएगा कि रात को अरमान अभिरा के लिए गिफ्ट में रिंग लेकर आता है और दोनों फिर से सगाई करते हैं. दोनों इस मौके पर काफी रोमांटिक होते हैं. वहीं, अगले दिन भी रूही का प्रेगनेंसी टेस्ट निगेटिव आता है और वह परेशान हो जाती है

प्रेगनेंसी नेगेटिव फिर रूही बेहोश क्यों 


कहानी में आगे मनीषा के बर्थडे की पार्टी शुरू होती है और सबसे पहले सब पिट्ठू खेलते हैं और ये देखकर रूही हैरान रह जाती है. मनीषा के कहने पर रूही अभिरा और अरमान को भी बुला लेती है और दोनों तुरंत वहां पर पहुंच भी जाते हैं. मनीषा अपने बर्थडे का कैक कट करती है और फिर खेल से पहले अभिरा, अरमान और रोहित मिलकर रूही को बचाकर रखने की प्लानिंग करते हैं. तभी आप देखेंगे आगे की गेम में अचानक ही रूही को चक्कर आ जाते हैं और वो किसी को कुछ बता भी नहीं पाती. रूही को गिरते हुए अभिरा देख लेती है और फिर घर के सभी लोग भागकर आते हैं. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या रूही की प्रेग्नेंसी का सच पोद्दार परिवार के सामने आ जाएगा ? 

बंजारन लुक में दिखीं समृद्धि शुक्ला 


एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोग ये रिश्ता क्या कहलाता है के अगले ट्विस्ट को देखने के लिए बेताब हो चुके हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने सोशल मीडिया पर बंजारन लुक शेयर किया है. दो दिन पहले ही इसी लुक में समृद्धि ने रोहित पुरोहित संग कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. अब उन्होंने सेम लुक में एक वीडियो शेयर किया है. बंजारन लुक में समृद्धि शुक्ला बेहद ही प्यारी लग रही हैं. फैंस एक्ट्रेस के कॉस्ट्यूम, ज्वेलरी और मेकअप की खूब तारीफ कर रहे हैं. साथ ही वह समृद्धि से नए ट्विस्ट का हिंट देने के लिए शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'समृद्धि हमें समझ आ गया है कि शो में कुछ बड़ा होने वाला है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है

संजय फूफसा ने पकड़ा अरमान-अभिरा को 


आइये अब आपको बताते हैं की आख़िर ये बंजारन ट्विस्ट हैं क्या। दरअसल पौद्दार परिवार के सामने रूही की प्रेगनेंसी का सच खुल जाएगा मगर सबको लगेगा की ये रूही और रोहित का बच्चा हैं. रूही-रोहित किसी को नहीं बताएगे की ये अरमान-अभिरा का बच्चा हैं और फिर इसी ख़ुशी में पौद्दार परिवार में रूही के बच्चे के लिए पूजा होगी और अरमान-अभिरा अपने बच्चे की इस पूजा में शामिल होने के लिए बंजारन का लुक लेते हैं ताकि वो अपने बच्चे को आशीर्वाद दे सके मगर कहानी में तो ट्विस्ट तब आता हैं जब संजय फूफसा अरमान-अभिरा को पकड़ लेते हैं. अब क्या संजय फूफसा नहीं होने देंगे अरमान-अभिरा के माँ-बाप बनने का सपना पूरा ? इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll