Story Content
टीवी के हैंडसम हंक हर्षद चोपड़ा और क्यूट एक्ट्रेस शिवांगी जोशी छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. हर्षद आखिरी बार *ये रिश्ता क्या कहलाता है* में दिखे थे और शिवांगी को सीरियल *बरसातें* में देखा गया था, लेकिन अब दोनों एक साथ एकता कपूर के नए शो *बड़े अच्छे लगते हैं फिर से* (Bade Ache Lagte Hain Phir Se) में नजर आने वाले हैं. इस शो में दोनों लीड रोल में दिखाई देंगे. सेट से एक बार दोनों का लुक लीक हो चुका है और अब दूसरी बार सेट से शिवांगी-हर्षद की फोटो लीक हुई है, जो एक सीन को शूट करते वक्त की है. आइए आपको वो फोटो दिखाते हैं.
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) को एक साथ सीरियल *बड़े अच्छे लगते हैं फिर से* में देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और इसी बीच सेट से दोनों की नई तस्वीर सामने आ गई है. इस फोटो ने फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ाने का काम किया है. सेट से लीक हुई इस तस्वीर में शिवांगी और हर्षद का बदला-बदला लुक काफी अच्छा लग रहा है. एक्टर का चेहरा तो फोटो में नहीं दिख रहा, लेकिन उन्होंने इस शो के लिए अपने बालों को लंबा किया है. हर्षद पहली बार किसी शो में लंबे बालों में दिखाई देंगे. दूसरी तरफ शिवांगी का लुक भी काफी क्यूट है. उन्होंने अपनी आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है और उनके हाथ में एक कुर्ता है. ऐसा लग रहा है कि दोनों किसी बुटीक में हैं. इस तस्वीर में दोनों की केमिस्ट्री एक नंबर की लग रही है.
बता दें कि सीरियल का प्रोमो शूट हो चुका है और अब जल्द ही इस सीरियल का प्रोमो मेकर्स शेयर कर सकते हैं. इस बीच खबर है कि सोनी टीवी पर इस शो को 8.30 के आसपास के स्लॉट में लाया जाएगा. हालांकि, अब तक कुछ भी ऑफिशियली ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में फैंस को अभी मेकर्स की तरफ से होने वाली घोषणा का इंतजार करना होगा. इस शो में शिवांगी और हर्षद के साथ एक्टर यश पंडित भी हैं.
इसके अलावा, सेट से एक बिहाइंड-द-सीन वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें हर्षद और शिवांगी एक हल्के-फुल्के मोमेंट को एंजॉय करते दिख रहे हैं. दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल रही है, जिससे फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है. इस शो में दोनों के किरदारों की कहानी और रोमांटिक एंगल को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि *बड़े अच्छे लगते हैं फिर से* की स्टोरीलाइन इमोशनल और रिलेटेबल होगी, जो दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है. वहीं, सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स का कहना है कि दोनों एक्टर्स अपने किरदार में पूरी तरह ढल चुके हैं और शूटिंग के दौरान उनकी केमिस्ट्री जबरदस्त दिख रही है. अब देखना होगा कि ऑनस्क्रीन इनकी जोड़ी दर्शकों को कितना इंप्रेस कर पाती है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.