Hindi English
Login

Happy Birthday Imtiaz : जानिए इम्तियाज की 5 बड़ी फिल्में, जिन्होंने दी प्यार को अलग पहचान

बॉलीवुड के जाने माने बेहतरीन निर्देशकों में से एक इम्तियाज अली का आज बर्थडे है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | मनोरंजन - 16 June 2021

बॉलीवुड के जाने माने बेहतरीन निर्देशकों में से एक इम्तियाज अली का आज बर्थडे है. इम्तियाज का जन्म 16 जून 1971 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था. इम्तियाज ने सब से  अभिनेता बनने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था लेकिन किस्मत ने कुछ और ही चाहा, जिस के चलते वो निर्देशक बने इम्तियाज के जन्मदिन पर हम आपको उन पांच फिल्मों के बारे में भी बताते हैं जो उनके करियर को लगातार सफलता की ओर ले गई.

पहली : जब वी मेट  

इम्तियाज ने जब वी मेट को डायरेक्ट किया था और उन की ये  पहली फिल्म है जो 2007 में आई थी. इस फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी दिखाई दी थी, ओर इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट गए थे, वहीं करीना ने जैसे डांस किया गए गाने का किरदार भी सबके दिलो में बसा. ओर ये ही भी यह फिल्म अभी भी कई लोगों की पसंदीदा फिल्म में से आती है, इस फिल्म में दिखाया गया है कि करीना प्यार में कैसे टूट जाती है लेकिन शाहिद के आने के बाद अपने प्यार से सब ठीक कर देते हैं.

दूसरी फिल्म : लव आजकल

साल 2009 में रिलीज हुई इम्तियाज की लव आजकल, जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण नजर आए थे. सैफ के करियर की बड़ी फिल्म माई से एक है लोगो द्वारा इन दोनो को काफी पसंद किया गया था. फिल्म को आज भी इसकी कहानी के लिए याद किया जाता है. इसके फिल्म के गाने आज भी लोगों के काफी पसंद आते हैं, इस फिल्म में सैफ दो अलग-अलग लुक में नजर आए थे, वहीं ऋषि कपूर का भी अहम रोल निभाते  था

 दूसरी फिल्म : रॉकस्टार

यह 2011 में आई थी, जिसमें इम्तियाज अली ने एक ऐसी लवस्टोरी की कहानी थी, जिसने सभी के दिलों पर राज किया, इसमें रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी मुख्य भूमिका नजर आए थे, इस फिल्म के गाने बहुत पसंद आई थे लोगो को, आज भी इस फिल्म को काफी पसंद किया जाता हैं.

चौथी फिल्म :  तमाशा

यह फिल्म 2015 में आई थी, जिसमें रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आए थे, इम्तियाज ने एक बार फिर प्रेम कहानी को एक अलग अंदाज में लेकर आए थे, फिल्म 'अगर तुम साथ हो' का गाना आज भी लोगो द्वारा अक्सर सुना जाता है. इस फिल्म की कहानी काफी अलग थी, लोगों को इस फिल्म में प्यार की एक अलग ही परिभाषा देखने को मिली.

 पांचवी फिल्म : हाइवे

यह फिल्म 2014 में इम्तियाज लेकर आए थे  इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट ने जबरदस्त अपना रोल निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ये हैं इम्तियाज के लिए उनकी करियर की बड़ी फिल्में जिसने उन्हें एक अच्छा निर्देशक बनाया.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.