दिव्या भारती को लेकर आज भी कई अनसुलझे सवाल लोगों के जहन में बने हुए हैं। दिव्या भारती के मौत को लेकर करीबी दोस्त गुड्डी मारुति ने कई बातें बताई है। बता दें कि, सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट शो में गुड्डी मारुति ने दिव्या भारती से जुड़े किस्सों को बताया है। दिव्या भारती का 5 अप्रैल 1993 को निधन हो गया था। तब से लेकर अब तक हत्या और आत्महत्या के बीच की यह गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। एक्ट्रेस ने अपने करियर में बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दी है।
गुड्डी मारुति ने किया खुलासा
पॉडकास्ट शो के दौरान गुड्डी मारुति ने कहा, 'दिव्या भारती बहुत अच्छी लड़की थीं। मुझे उनके बचपन के बारे में नहीं पता लेकिन वह थोड़ा डिस्टर्ब रहा करती थीं। थोड़ी उलझी सी रहती थीं। वह हमेशा जिंदगी को ऐसे जीना पसंद करती थीं, जैसे वह दिन उनके लिए आखिरी दिन हो।' एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन को याद करते हुए बताया कि उस दिन सभी ने पार्टी की थी।
दिव्या भारती की लव लाइफ
गुड्डी मारुति ने दिव्या भारती की लव लाइफ का भी जिक्र किया था। एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे याद है कि गोविंदा, साजिद और बाकी लोग पार्टी कर रहे थे। पार्टी के वक्त दिव्या भारती ठीक थीं लेकिन मुझे फील हुआ कि वो शायद थोड़ी दुखी हैं। उसे आउटडोर शूटिंग के लिए जाना था लेकिन वह जाना नहीं चाहती थीं।' गुड्डी मारुति ने यह भी बताया कि जब वह फ्लाइट में थी तब उन्हें दिव्या भारती की मौत की खबर मिली थी।
ऊंचाई से नहीं लगता था डर
गुड्डी मारुति ने फिल्म के एक सीन को याद करते हुए बताया कि गोविंदा ने एक सीन को करने से मना कर दिया था क्योंकि वह ऊंचाई पर था। गुड्डी मारुति ने कहा, 'मैं एक रात को आइसक्रीम लेने जा रही थी, तब उसने मेरा नाम बुलाया। एक्ट्रेस ने बताया, 'मैंने देखा तो दिव्या पांचवें फ्लोर पर पैर लटका कर बैठी हुई थी। मैंने तब उससे कहा था कि ऐसे बैठना सेफ नहीं है, जिस पर उसने जवाब दिया था कि कुछ नहीं होता। उसे हाइट से डर नहीं लगता था।'
Comments
Add a Comment:
No comments available.