कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने कंगना रनौत के अत्याचारी गेम शो लॉक अप का खिताब अपने नाम कर लिया है.
Story Content
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो लॉक अप का विजेता घोषित कर दिया गया है. 70 दिनों के कड़े संघर्ष के बाद कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने लॉक अप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है और अब कंगना के लॉक अप के नंबर वन कैदी बन चुके है.
कंगना के शो के कैदी बने मुनव्वर
आपको बता दें कि, मुनव्वर को शुरू से ही शो का मास्टर माइंड बताया जा रहा था. शो के विजेता रहे मुनव्वर को ट्रॉफी के साथ इनाम में और भी बहुत कुछ मिला है. कंगना रनौत के शो लॉक अप में मुनव्वर फारूकी शुरू से ही मजबूत दावेदार बनकर उभरे. शो में उन्होंने अपनी शायराना और विनम्र अंदाज से लोगों को खूब एंटरटेन किया है.
इटली में आराम फरमाएंगे मुनव्वर
मिली जानकारी के अनुसार, इस अत्याचारी खेल के बाद कॉमेडिय़न अब जल्द ही इटली में आराम फरमाते नजर आएंगे. वहीं शो का विजेता बनने के बाद कॉमेडियन ने कहा कि ये मेरे जिंदगी के डॉट्स होंगे जो मुझे पहले गलत समझा गया होगा और आज अगर इन्हीं लोगों ने इतना प्यार दिया है तो मैं बहुत शुक्रिया करता हूं. मैं आगे भी नहीं चाहूंगा कि मेरे काम से किसी को चोट पहुंचे . बस यही चाहता हूं कि मेरे काम से लोगों के चेहरे पर सिर्फ हंसी ही आए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.