Story Content
फरदीन खान की वायरल तस्वीरेंएक बार फिर से अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से फरदीन खान सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में फरदीन खान टी सीरीज के ऑफिस के बाहर दिखाई दिए थे. उनका अलग रूप देखकर लोगों काफी हैरान रह गए. फरदीन खान अब पूरी तरह से फिट और पतले हो गए हैं. उनका ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को काफी पसंद आ रहा है. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है.
कुछ दिनों पहले जब फरदीन खान को मुंबई में टी-सीरीज के ऑफिस जाते देखा तो उस वक्त उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लू कलर की डेनिम पैंट्स पहनी हुई थी. साथ ही उन्होंने हाथ में एक ब्लैक कलर का बैंड भी पहना हुआ था और आंखों पर स्टाइलिश चश्मा लगाया हुआ था. पैपराजी ने फरदीन खान की तस्वीरें खींचीं और वो तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल भी हो गई. कई यूजर्स तो फरदीन खान की नई और पुरानी तस्वीरों को लेकर तुलना भी करने लगे. फरदीन खान ने अब बॉडी-शॉडी बना ली है और वह फिल्मों में वापसी करनी वाली है.
फरदीन खान की वायरल तस्वीरें
कुछ वक्त पहली ऐसी खबर सामने आई थी कि फरदीन खान जल्द ही बॉलीवुड में फिर से एंट्री करने वाले हैं. अब उन्होंने अपनी फिल्म की टीम के साथ तस्वीर खिंचवाई है. फिल्म का नाम है विस्फोट, जिसे डायरेक्टर संजय गुपता बना रहे हैं. फिल्म विस्फोट में रितेश देशमुख, प्रिया बापट और फरदीन खान साथ नजर आने वाले हैं. यह Venezuelan फिल्म Rock Paper Scissors (2012) का हिंदी रीमेक होगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.