अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर घर के बाहर फैंस का जमावड़ा, पीएम ने भी दी बधाई

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. आधी रात से ही बिग बी के घर के बाहर उनको बंधाई देने वालों का जमावड़ा लगा हुआ था. जिसके बाद अमिताभ बच्चन अपने घर के बाहर आए और बर्थडे विस करने वालों का हाथ जोड़कर आभार जताया.

  • 650
  • 0

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. आधी रात से ही बिग बी के घर के बाहर उनको बंधाई देने वालों का जमावड़ा लगा हुआ था. जिसके बाद अमिताभ बच्चन अपने घर के बाहर आए और बर्थडे विस करने वालों का हाथ जोड़कर आभार जताया. इस दौरान उनकी बेटी श्वेता नंदा बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा भी उनके साथ मौजूद रहीं. जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमिताभ बच्चन को बधाई दी है और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की हैं. 

पीएम मोदी ने किया विश

प्रधामंत्री ने ट्वीट पर लिखा,'अमिताभ बच्चन जी को 80वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. वह भारत की सबसे उल्लेखनीय फिल्म हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शकों को मंत्रमुग्ध और मनोरंजन किया है. वह एक लंबा और स्वस्थ जीवन जिएं'.


बेटी और नातिन ने किया विश

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता ने कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. साथ में तू झूम गाने की लिरिक्स लिखी है. श्वेता की बेटी नव्या ने भी अपने बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने अग्निपथ की लाइनें लिखी हैं, तू न थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ.  साथ में लिखा है, आपकी तरह न कभी कोई हुआ है न होगा, हैपी बर्थडे नाना.



फिल्मी दुनिया में बिताया लंबा वक्त

अमिताभ ने अपनी जिंदगी का काफी लंबा वक्त फिल्मी दुनिया में बिताया है और आज भी बिता रहे हैं. 80 साल उम्र हो जाने के बाद भी बिग भी युवा जोश के साथ काम करते नजर आते हैं. उनका मशहूर शो केबीसी आज भी छोटे पर्दे पर धमाल मचा रहा है.


मिले हैं देश के सर्वोच्च पुरस्कार 

अमिताभ बच्चन ने अपने लंबे करियर में कई पुरस्कार और प्रशंसा अर्जित की है. उन्होंने पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 15 फिल्मफेयर पुरस्कार और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में कई पुरस्कार जीते है. भारत सरकार ने उन्हें 1984 में पद्म श्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया. 2018 में उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT