Story Content
साल 2022 म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए ठीक नहीं चल रहा है. पिछले चार महीने में कई बड़ी हस्तियां दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है, जहां लंदन के लोकप्रिय भारतीय गायक तरसेम सिंह सैनी का निधन हो गया. इसके बाद कई बड़ी हस्तियों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें:KGF 2 ने पार किया 1000 करोड़ का आंकड़ा, इन फिल्मों को भी पछाड़ा
हर्निया से पीड़ित थे तरसेम
ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक तरसेम सिंह सैनी का निधन 29 अप्रैल को लंदन में हुआ था. वह लंबे समय से हर्निया नाम की बीमारी से जूझ रहे थे. इस वजह से उनकी तबीयत भी दो साल से खराब थी. फिर वह कोमा में चले गए. सिंगर हाल ही में कोमा से बाहर आए थे, अभी कुछ हफ्ते पहले ही उनकी टीम ने ऐलान किया था कि वो कोमा से बाहर आ गए हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ताज़ हर्निया से पीड़ित थे. उनकी सर्जरी होनी थी, लेकिन कोविड के आने के कारण उनकी सर्जरी में देरी हो गई. इसी साल 23 मार्च को उनके परिवार ने एक बयान जारी कर उन्हें कोमा से बाहर आने की जानकारी दी थी.
यह भी पढ़ें:मंदिर और मस्जिद के बीच तनाव के बीच मनोज वाजपेयी का वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड के लिए गाए कई गाने
तरसेम को स्टीरियो नेशन के नाम से भी जाना जाता था, लेकिन उनके प्रशंसक उन्हें प्यार से ताज कहते हैं. उन्होंने 'नचंगे सारी रात', 'गल्ला गोरियां' जैसे हिट गाने गाए. एक रिपोर्ट के मुताबिक ताज ने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में की थी. इसके बाद वह 90 के दशक में बैंड स्टीरियो नेशन में शामिल हो गए और इसके प्रमुख गायक बन गए. उन्होंने बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के लिए कई गाने गाए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.