Hindi English
Login

kapil sharma show-3: जानिए कपिल शर्मा का कॉमेडी शो किस दिन से शुरू होगा, कौन होगा आप पहला गेस्ट

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा एक बार फिर अपना ''द कपिल शर्मा शो 3'' लेकर दर्शकों को हंसाने उनके बीच आ रहे हैं. शो के आने से पहले कई तस्वीरें और प्रोमो सामने आ चुके हैं

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | मनोरंजन - 11 August 2021

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा एक बार फिर अपना ''द कपिल शर्मा शो 3'' लेकर दर्शकों को हंसाने उनके बीच आ रहे हैं. शो के आने से पहले कई तस्वीरें और प्रोमो सामने आ चुके हैं और साथ ही पहले एपिसोड में कौन सा बॉलीवुड स्टार कपिल शर्मा के शो में चार चांद लगाने आ रहा है इस पर से भी पर्दा उठ चुका है.

कपिल शर्मा की कॉमेडी के साथ साथ उनके जो गेस्ट उनके शो में आते हैं उनकी वजह से उनका शो सबसे ज्यादा देखा जाता है. कपिल शर्मा के शो की वजह से दर्शकों को बॉलीवुड स्टार के बारे में नजदीकी से जानने का मौका मिलता है और यही नहीं बॉलीवुड स्टार्स हीरो, हीरोइंस अपनी फिल्म का प्रमोशन भी कपिल शर्मा के शो में करने आते हैं. साथ ही वह अपने निजी जीवन के बारे में कुछ ऐसी चौंकाने वाली बातें भी बताते हैं जो कि कपिल शर्मा के शो में ही सुनने को मिलती है. बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस कपिल के शो में गुदगुदाने वाले खुलासे भी किया करते हैं.

यही कारण है कि पिछले आठ सालों से कपिल शर्मा का यह कॉमेडी शो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. ऐसे में शो एक बार फिर ऑनएयर होने जा रहा है. यह शो का तीसरा सीजन है और शो के दोनों सीजन टीआरपी की लिस्ट में हिट रहे थे.कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो के तीसरे सीजन की शुरुआत बतौर गेस्ट अक्षय कुमार को बुलाकर करेंगे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.