Story Content
बॉलीवुड किंग शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में बुरी तरह फंस चुकें हैं. आर्यन की मुश्किले घटती हुई नज़र नहीं आ रही हैं
ड्रग्स मामले में फंसे आर्यन खान को मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा गया है. क्वारंटीन बैरक से आर्यन खान को नॉर्मल बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें उनका कैदी नंबर भी थमा दिया गया है. आपको बता दें एक्टर के बेटे को 956 कैदी नंबर दिया गया है. आर्यन को जेल में इसी नंबर से पहचाना जाएगा. आपको जानकर हैरानी होगी जेल की कैंटीन से महीने भर खाना खाने के लिए आर्यन को उनके परिवार ने 4500 रूपए भेजें हैं. दरअसल जेल के नियमों के अनुसार एक कैदी को महीने भर में सिर्फ 4500 रूपए का मनी आर्डर पाने की इजाजत होती है. वहीं बात अगर आर्यन खान की ज़मानत की करें तो 20 अक्टूबर से पहले ये होना मुश्किल है. सेशंस कोर्ट के जज वी वी पाटिल ने आर्यन खान की ज़मानत पर 20 अक्टूबर को फैसल सुनाने की बात कही थी. इस वजह से आर्यन खान किसी और कोर्ट में भी अपनी ज़मानत की अर्ज़ी नहीं डाल सकते हैं. आर्यन खान को लेकर पापा शाहरूख की रातों की नींद उड़ी पड़ी है. उनको भविष्य को लेकर शाहरूख और परिवार काफी परेशान हैं. आपको जानकर हैरानी होगी जेल की कैंटीन से महीने भर खाना खाने के लिए आर्यन को उनके परिवार ने 4500 रूपए भेजें हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.