Story Content
बिगबॉस छोटे पर्दे का एक ऐसा शो है जो हर घर की पसंद है। हर साल बिगबॉस के घर में कुछ कंटेस्टेंट रहने आते हैं और वो भारत के हर घर में अपनी जगह बना लेते है। कई लोगों को जनता पसंद करती है कई को नापसन्द करती है। इसी पसंद न पसंद के दौर में घर के अंदर से लोग बहार भी आते हैं। बिगबॉस शो से आप सभी वाकिफ हैं किस तरह का माहौल होता है। लेकिन आज इंस्टाफीड के आज के इस अंक में हमने बातचीत की बिगबॉस के घर से अभी बेघर हुए शेह्ज़ाद देओल से। शेह्ज़ाद उनके बिगबॉस के घ्रर के अंदर के कैसा बीता उनका समय? बहार आकर कैसा महसूस कर रहे हैं? कैसा होता है घर के अंदर सब कुछ? इन सब बातों के बारे में बात की. क्या हुई बातचीत उसके कुछ अंश पढ़िए इंस्टाफीड के आज के इस अंक में लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं कौन हैं शेह्ज़ाद देओल?
शहजाद देओल एक मॉडल के रूप में काम करते हैं। उनका जन्म 29 नवंबर 1996 को पंजाब के लुधियाना में एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता रवींद्र सिंह देओल सिविल इंजीनियर हैं, और मां कुलविंदर कौर डॉक्टर हैं। शहजाद कभी इस दुनिया में किस्मत नहीं आजमाना चाहते थे लेकिन अभिनेता जिमी शेरगिल और सरगुन मेहता ने उन्हें मॉडलिंग में हाथ आजमाने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रश्न 1: बिग बॉस के घर से बाहर आकर आप कैसा महसूस कर रहे हैं? क्योंकि आपको बहुत पसंद किया जा रहा था?
शेह्ज़ाद: बिल्कुल सही कहा आपने में बहुत डिसअपोइंट फील कर रहा हूं। मैं उन लोगों के ज्यादा बुरा फील कर रहा हूं जिनका मुझे प्यार मिल रहा था। अभी मुझे घर में गए सिर्फ 2 ही हफ्ते हुए थे और मुझे इतना पसंद किया जा रहा था। मैं बिल्कुल नया चेहरा बन कर गया था लोग मुझे जानते नहीं थे। क्योंकि पहले मैनें 2 शो किये हुए थे इसलिए करीब 25-30 हज़ार मेरे फॉलोवर थे लेकिन बिगबॉस में आने के बाद वो लगभग 1 लाख 30 हज़ार को पार कर गया है। ये सिर्फ 2 हफ्ते में हुआ है मैं कहीं भी जा रहा हूं लोग मुझे रोक रोक कर पूछ रहे हैं बोल रहे हैं कि आपके साथ गलत हुआ हम शो देखना बंद कर देंगें। सभी इस बात को कह रहे हैं।यही सब देख क्र यही आ रहा है मन में कि जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था।
प्रश्न 2: क्या इस एलुमिनेशन के बारे में आपको पहले से जानकारी थी?
शेह्ज़ाद: मुझे हर पड़ाव पर चीज़ें समझ में आ रही थी। कि अगर ऐसा हुआ तो ऐसा होगा वैसा हुआ तो वैसा होगा। बिगबॉस के घर में कभी इन हाउस वोटिंग नहीं होती। फिर भी यहां हुई और मेरे वोट 2 आए और बाकी दोनों के 4-4 लेकिन फिर भी टाई करवाया गया और मुझे भी उसमे शामिल किया गया। जबकि टाई सेम नंबर वालों में करवाया जाता है। मुझे टास्क भी नहीं करने दिया गया। ये मेरे बहुत ज्यादा शॉकिंग है आप बिगबॉस की हिस्ट्री उठा कर देख लीजिए जो भी विनर रहा है उसके पास दोनों ऑप्शन होते हैं या तो दर्शक बचा लेते हैं या फिर टास्क बचा लेता है। पर मुझसे दोनों ही छीन लिया गया।
प्रश्न 3: इस बार का सीजन उसके फॉर्मेट को लेकर काफी चर्चा में हैं? आपको क्या लगता है उसमे कहां कमी है या गड़बड़ी है?
शेह्ज़ाद: नहीं में फॉर्मेट को लेकर कुछ नहीं कहना चाहुंगा। हम लॉकडाउन सिचुएशन से अभी अभी बाहर निकले हैं सभी को होना शो हिट करना है। तो अगर वो अपना शो हिट करने के लिए पहले के विनर्स या सीनियर को लेकर आए हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है। क्योंकि इस समय में और कुछ तो हो ही नहीं रहा न फ़िल्में बन रहीं हैं न कुछ और आ रहा है। तो ऐसे में शो को हिट करने के लिए वो हर तरीका अपना रहे हैं। इसलिए शो को पुश करने के लिए सीनियर्स को लाया गया। इससे मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं मुझे शो के बैकबोन के चेंज होने से प्रॉब्लम है। वो बैकबोन है पब्लिक वोटिंग।
प्रश्न 4: कोरोना पीरियड में बिगबॉस के अंदर कैसा रहा सब कुछ?
शेह्ज़ाद: में एक लॉकडाउन से निकलकर दुसरे में चला गया था। वहां मैंने वो सब सीखा जो पहले में नहीं सीखा था। झाड़ू लगाना, बर्तन मांजना, बर्तन धोना, सब्जियां काटना सब कुछ सीखा। तो अब ये है कि चाहें कितना भी लॉकडाउन करवा दो में अकेला रह सकता हूं।
प्रश्न 5: इतना समय आपने बिताया? सबको जाना तो आप क्या कहना चाहेंगें कि उस घर में कौन फेक है या कौन रियल?
शेह्ज़ाद: जैस्मिन सबसे बेस्ट है बिल्कुल जेनुइन है। बिल्कुल मेरे जैसी है उसके अंदर में अपनी परछाई देखता हूं। इस चीज़ का उसको फायदा होगा और वो शो में काफी आगे तक जाएगी। क्योंकि ये रियल इंसान का शो है और रियल ही जीतेगा। बाकि अभी तो सभी फेक हैं। जैस्मिन, रुबीना और अभिनव को छोड़ कर बाकि ज्यादार सभी फेक हैं। बाकि जबतक सीनियर थे तब तक सब डरे हुए थे कि अगर कुछ गलत हुआ और सीनियर के हाथ में पावर आ गई हो दिक्कत हो जाएगी।
प्रश्न 6: आप किसे रिप्लेस कर घर में जाना चाहेंगें?
शेह्ज़ाद: अगर ऐसा मौका मिलेगा तो में जान को हटाना चाहूंगा। अगर पब्लिक वोटिंग को देखा जाए तो उसके सबसे कम आए थे। उसे कोई भी पसंद नहीं करता।
Comments
Add a Comment:
No comments available.