Hindi English
Login

इमरान हाशमी का नया गाना हुआ रिलीज

बॉलीवुड में अपनी बोल्ड परफॉर्मेंस से सुर्खियों में रहने वाले इमरान हाशमी का नया गाना 'रंग दरिया' रिलीज़ कर दिया गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 18 August 2021

बॉलीवुड में अपनी बोल्ड परफॉर्मेंस से सुर्खियों में रहने वाले इमरान हाशमी का नया गाना 'रंग दरिया' रिलीज़ कर दिया गया है. इस गाने में इमरान हाशमी के साथ उनकी को-एक्ट्रेस सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' का मुख्य किरदार निभाने वाली  क्रिस्टल डिसूजा हैं. गाने के ये मीठे बोल फरहान मेमून के है और गायक यासीर देसाई हैं. वहीं गाने के निदेशक रम्मी जाफरी और प्रोडयूसरआनंद पंडित हैं.


जी म्यूजिक कंपनी ने किया गाना रिलीज 

इमरान हाशमी का ये 'रंग दरिया' गाना कुछ समय पहले ही  Zee Music Company के बैनर तले रिलीज किया गया है. गाने को 1 घंटे में लगभग 72,702 लोगों ने देख लिया है. इमरान हाशमी के फैन्स इमरान को अब भूलाते हुए नजर आ रहे हैं. एक दौर था जब इमरान के गाने बच्चे-बच्चे की जबान पर रहते थे.


अब देखना या है कि इमरान हाशमी और क्रिस्टल डिसूजा के ऊपर फिल्माया गया 'रंग दरिया' गाना दर्शकों को कितना पसंद आता है. इमरान के 'लुट गए' गाने की तरह क्या ये गाना भी लोगों केदिलों में उतर पाएगा.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.