Story Content
बिग बॅास 14 की समाप्ति हो चुकी है जिसकी विजेता बनी रुबीना दिलैक। वही बिस बॅास 14 में बतौर चैलेंजर बनकर आई राखी सावंत हाल ही में बिग बॅास के घर में खूब धमाल मचाकर घर से बाहर आई है। जिसमें वो टॅाप 5 फाइनलिस्ट में रही लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने 14 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया। वही राखी सावंत ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने 14 लाख लेकर शो को अलविदा इसलिए किया क्योंकि वो खुद को फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड रनर अप में नहीं देखना चाहती थी। इसके साथ-साथ राखी सांवत ने बताया कि मुझे अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं हैं। क्योंकि मेरा बैंक बैलेंस जीरो हो चुका था और मेरी मां को कैंसर है। जिसकी वजह से उन्हें कीमोथेरेपी की जरुरत है जिसके लिए मुझे पैसे चाहिए थे। वही ट्रॅाफी से बढ़कर मुझे वो चीज मिली जिसकी मुझे जरुरत थी और इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता हैं।
राखी सावंत की मां का हॅास्पिटल से सामने आया इमोशनल वीडियो
बता दें राखी सावंत बिग बॅास के घर से बाहर आते ही वह अपनी मां के हॅास्पिटल पहुंची। जिसमें बाद वह अपनी मां के कैंसर होने की खबर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वही राखी सावंत ने हाल ही में अपनी मां के कैंसर से ग्रस्त होने की बात कही थी। जिसके चलते राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां की फोटो शेयर करके अपने सभी फैंस से उनके लिए दुआ मांगने के लिए कहा था। लेकिन अब राखी सावंत ने हॅास्पिटल से अपनी मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है कि उनका कैंसर ट्रीटमेंट चल रहा है। जिसमें राखी की बिमार मां सलमान खान को धन्यवाद देती नजर आ रही हैं।
राखी सावंत से मिलने पहुंची कश्मीरा शाह
बिग बॅास के घर से निकलने के बाद राखी सांवत अपनी मां का बराबर ख्याल रख रही हैं। ऐसे में राखी सावंत की दोस्त कश्मीरा शाह उनसे मिलने के लिए हॅास्पिटल पहुंची।
जिसमें कश्मीरी ब्लैक लोअर और ब्लू टॅाप में दिखी तो वही राखी इस समय काफी अलग लुक में दिखी जिसमें उन्होंने पोल्का डॅाट शॅार्ट ड्रेस के साथ-साथ सर पर स्कार्फ जैसा बांधा हुआ था।
आपको बता दें कि राखी सावंत और कश्मीरा शाह दोनों ही इस बार बिग बॅास नजर आई थी। बतौर चैलेंजर्स उन्होंने घर में एंट्री ली लेकिन कश्मीरा काफी शुरुआत में ही घर से बेघर हो गई थी।
Comments
Add a Comment:
No comments available.