Story Content
बी-टाउन का एक और जोड़ा बिछड़ गया, जो पिछले 24 साल से एक साथ था, अब अलग हो चुके है. हम बात कर रहे हैं अभिनेता सोहेल खान और उनकी पूर्व पत्नी सीमा सचदेव की, जिन्होंने बीते दिन यानी 13 मई 2022 को अचानक कोर्ट में अपने तलाक की अर्जी से सभी को हैरान कर दिया था. सोहेल खान और सीमा सचदेव बॉलीवुड के पॉवर कपल्स की लिस्ट में शुमार थे.
यह भी पढ़ें : Delhi Mundka Fire Accident : तीन-चार घंटे और चलेगा राहत-बचाव कार्य, एनडीआरएफ ने बताया भयावह नजारा
आपको बता दें सीमा एक हिन्दू फॅमिली से है और सोहिल मुस्लिम फॅमिली से,, उनकी पहली मुलाकात से लेकर उनके भागकर शादी करने तक की कहानी किसी से छिपी नहीं हैं. जिस तरह उन्होंने अपने रिश्ते को संजोया था और अपने दोनों बच्चों निर्वाण व योहान के साथ फैमिली गोल्स दिए थे, वह लोगों को प्रेरित करते थे. लेकिन अब उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
आपको बता दें कि, सोहेल खान ने साल 1998 में सीमा के साथ भागकर शादी रचाई थी. चूंकि, दोनों अलग-अलग धर्म के थे, इसलिए उनकी फैमिली इस शादी के लिए राजी नहीं थी. लेकिन मंदिर में शादी करने के बाद सोहेल की फैमिली ने उन्हें अपना लिया था और फिर दोनों का निकाह कराया था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.