Story Content
सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों इंडिया टूर पर चल रहे हैं। फिलहाल दिलजीत इस वक्त काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में वो चंडीगढ़ में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया की पोस्ट में पंजाब की स्पेलिंग PANJAB लिख दिया, जिसके बाद विवाद काफी ज्यादा शुरू हो गया। अब दिलजीत ने इस बात पर सफाई दी है और कहा है कि उन्हें कितनी बार ये साबित करना पड़ेगा कि वो भारत से कितना प्यार करते हैं।
अपनी पोस्ट में पंजाब के स्पेलिंग PUNJAB की जगह PANJAB लिखने के कारण विवादों में आए दिलजीत ने अब अपनी सफाई दी है। उन्होंने पंजाबी में पंजाब लिखा और उसके साथ तिरंगे झंड़े का इमोजी भी शेयर किया। अपनी बात में उन्होंने लिखा किसी एक ट्वीट में अगर पंजाब के साथ फ्लैग मेंशन करना रह गया तो कॉन्सस्पिरेसी...बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह रह गया था मेंशन करना। अगर पंजाब को PANJAB लिखा तो कॉन्सस्पिरेसी। पंजाब को चाहे PUNJAB लिखो या PANJAB, पंजाब तो पंजाब ही रहेगा।
भारत से हमेशा है प्यार- दिलजीत दोसांझ
पंजाब शब्द का अर्थ बताते हुए दिलजीत ने आगे लिखा,'पंज आब-5 नदियां। गोरों की भाषा अंग्रेजी के स्पेलिंग से कॉन्सस्पिरेसी करने वालों शाबाश!मैं तो भविष्य में पंजाबी में लिखूंगा पंजाब। तुम नहीं हटोगे मुझे पता है। लगे रहो। कितनी बार साबित करें कि हमें भारत से प्यार है। कोई नई बात करो यार... या तुम्हें टास्क ही यही मिला है? उन्होंने अपनी एक पुरानी पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने चंडीगढ़, पंजाब के साथ तिरंगे झंडे वाला इमोजी भी लगाया है। इसमें उन्होंने पंजाब के स्पेलिंग PANJAB लिखे हैं। दिलजीत ने एक और स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें पंजाब यूनिवर्सिटी के नाम में स्पेलिंग PANJAB हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.