Story Content
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली ने एकसाथ मिलकर शानदार फिल्में दी है. उन तमाम फिल्में न केवल बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई करने में सफल रही है, बल्कि इन फिल्मों ने दर्शकों का दिल भी जीता है. लेकिन अपने महत्वकांक्षी गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए संजय लीला भंसाली ने आलिया भट्ट को लिया है. दीपिका पादुकोण इसमें कास्ट नहीं की गई है.
इन सबके बीच ऐसी खबर सामने आई है कि दीपिका पादुकोण, इस वक्त भंसाली से नाराज हो रखी हैं. उन्हें इस चीज का गुस्सा है कि गूंगबाई फिल्म में उन्हें क्यों नहीं लिया गया है. वही, ये तक कहा गया है कि दीपिका को गूंगबाई फिल्म में एक आइटम नंबर करने का ऑफर तक दिया गया. अब इन अटकलों के बीच कुछ पुख्ता जानकारी सामने आई है. एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक संजय लीला भंसाली और दीपिका के बीच सबकुछ ऑल इल वेज है. न ही दोनों सिर्फ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं, बल्कि अपने काम को लेकर काफी प्रोफेशनल है.
(ये भी पढ़ें-कार्तिक आर्यन के बाद कोरोना की चपेट में आए आमिर खान, खुद को किया होम क्वारंटीन)
क्या दीपिका को ऑफर हुई गूंगबाई?
इस चीज तक का दावा किया जा रहा है कि कोरोना काल के वक्त रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने संजय लीला भंसाली से संपर्क तक साधा है. जिस वक्त से संजय लीला भंसाली को कोरोना हुआ है, दोनों ही स्टार्स की तरफ से कॉल किया जाता है. ऐसे में नाराजगी वाली बात तो फीकी सी ही लग रही है. वही, फिल्म में लीड रोल की बात की जाए तो इसको लेकर भी कहा गया है कि दीपिका को संजय लीला भंसाली की तरफ गूंगबाई कभी ऑफर ही नहीं हुई थी. इस फिल्म के लिए पहले से ही आलिया भट्ट पहली पसंद बनी रही थी. ऐसे में दीपिका को कास्ट करने का सवाल उठती ही नहीं है.
(ये भी पढ़ें-जन्मदिन पर फैंस को कंगना रनौत का रिटर्न गिफ्ट, थलाइवी का ट्रेलर और तेजस का पोस्टर रिलीज)
दीपिका के पास विशाल भारद्वाज की एक शानदार फिल्म मौजूद है. वे सपना दादी की फिल्म में गैंगस्टर का किरदार निभाने जा रही थी, लेकिन उस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सा्मने नहीं आई है. ऐसे में उसे अभी के लिए ठंडे बस्ते में पड़ा माना जा रहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.