Story Content
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं. समय के साथ उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. कुछ समय पहले एक्ट्रेस की नाक पर चोट लग गई थी. जिसके बाद काफी फैंस परेशान हो गए और अब एक बार फिर सारा को चोट लग गई है. उसके मुंह के सामने बल्ब फट गया.
सारा के साथ दुर्घटना
सारा अली खान के साथ फिल्म के सेट पर मेकअप रूम में एक हादसा हो गया, जिससे एक्ट्रेस बुरी तरह डर गईं. दरअसल सारा अली खान मेकअप रूम में टच अप ले रही थीं और तभी उनके चेहरे के पास लगा बल्ब फट गया है. सारा अचानक डर गई और कैमरा भी हड़बड़ाहट में गिर गया.
डर गई सारा
यह घटना रविवार की है, जिसका वीडियो सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Sara Ali Khan Instagram) पर शेयर किया है. वीडियो में सारा टच अप करते हुए कह रही हैं, 'जीतू को नारियल पानी लाने के लिए कहो.' इस दौरान मेकअप आर्टिस्ट जैसे ही छूकर निकल जाता है, सारा कैमरे में खुद को निहारने लगती हैं. तभी बल्ब फट जाता है और फट जाता है. सारा डर जाती है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा है, 'ऐसी मॉर्निंग्स'. दोनों ने मिलकर इमोजी बनाया है, जिसके जरिए उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि वह कितनी डरी हुई थीं. बता दें कि सारा अली खान इन दिनों इंदौर में हैं, जहां वह लक्ष्मण उटेकर की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट विक्की कौशल हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर 'लुका छुपी' का सीक्वल है. लेकिन इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा गया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.