Hindi English
Login

Bollywood Bulletin: कंगना ने सीएम योगी से जताई ये उम्मीद, हिमांशी की तबीयत हुई खराब

बॉलीवुड और टेलीविजन के गलियारों में काफी कुछ होता हुआ नजर आया है। जानिए कंगना रनौत ने यूपी के हाथरस गैंगरेप केस में सीएम योगी से जताई है किसी चीज की उम्मीद।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 30 September 2020

30 सितंबर के दिन बॉलीवुड और टेलीविजन के गलियारों में काफी हलचल मचती हुई नजर आई है। आपके पसंदीदा सितारे किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए दिखाई दिए हैं। इंस्टाफीड के बॉलीवुड बुलेटिन में आइए जानते हैं कि यूपी के हाथरस गैंगरेप पर कंगना रनौत ने सीएम योगी से जताई किस चीज की उम्मीद। वहीं, बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में जो फैसला आया है उस पर स्वरा भास्कर तंज कसती हुई नजर आई हैं।

1.कंगना रनौत ने सीएम योगी से जताई उम्मीद

उत्तर प्रदेश के हाथरस केस को लेकर लोगों के बीच काफी ज्यादा गुस्सा पैदा होता हुआ नजर आ रहा है। कई बॉलीवुड सेलेब्स इस चीज का जमकर विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं और सरकार से इस मामले में सख्त कदम उठाने के लिए कह रहे हैं। उन सब में से एक हैं एक्ट्रेस कंगना रनौत। रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है, जिस तरह से प्रियंका रेड्डी के अपराधियों को उसी जगह पर मार गया था जहां उन्होंने रेप किया था।  ऐसा ही कुछ हाथरस मामले में हो।

2. प्रियंका ने सून सोद को UNDP से सम्मान मिलने पर जताई खुशी

कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बने एक्टर सोनू सूद को यूएन डेवलपमेंट प्रोग्राम का स्पेशल एसडीजी ह्यूमैनेटेरियन एक्शन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें बधाई देते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि वो इसके हकदार थे और आप ऐसे ही काम करते रहे।

3. बाबरी मस्जिद विध्वंस फैसले पर स्वरा का तंज

बाबरी मस्जिद विध्वंस केस को लेकर आज एक बड़ा फैसला आया है। इस केस के सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है। इस पर अब स्वरा भास्कर का रिएक्शन आया है। उन्होंने इस मामले पर तंज कसते हुए कहा कि क्या बाबरी मस्जिद खुद ही गई।

4. जब शाहरुख ने मांगी अमिताभ से माफी

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वों सीजन की शुरुआत अब हो चुकी है।  शो को अमिताभ बच्चन काफी वक्त से होस्ट कर रहे हैं। लेकिन बीच में शाहरुख खान ने इस शो को होस्ट किया था। उस वक्त शो की टीआरपी अच्छी नहीं रही थी। एक वक्त ऐसा आया था कि जब शाहरुख खान रा-वन के प्रमोशन के लिए केबीसी के सेट पर पहुंचे थे तो उन्होंने महानायक से कहा था कि मेरे से गलती हो गई थी कि मैंने आपकी जगह लेने की कोशिश की थी।

5.बिग बॉस 14 में एंट्री करेंगी राधे मां

बिग बॉस 14 की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने वाली है। उससे पहले लगातार शो के कई सारे प्रोमो हमारे सामने आ चुके हैं। शो के हाल ही में देखिए गए प्रोमो में राधे मां नजर आई हैं। जी हां, इस शो का हिस्सा राधे मां बनती हुई नजर आएंगी। अब देखना ये होगा कि इस शो में क्या कुछ होने वाला है।

6. सलमान 7 महीने बाद करेंगे राधे की शूटिंग

सलमान खान करीब 7 महीने के बाद अपनी आने वाली फिल्म राधे की शूटिंग करने में इस वक्त करने वाले हैं। लेकिन शूटिंग शुरु करने से पहले सुरक्षा को लेकर सारे इंतजाम कर दिए गए हैं। कोरोना से बचने के लिए सारे काम कर लिए गए हैं। सभी क्रू मेंबर्स का पहले कोविड-19 टेस्ट हुआ और पहले राउंड में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इतना ही नहीं एंलुबलेंस के भी सारे इंतजाम किए सेट पर किए जा चुके हैं।

7. बेटी सुहाना के चलते निशाने पर आए शाहरुख

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हुई नजर आती हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ कमेंट्स और मैसेजेस के स्क्रीनशॉट एक पोस्ट के साथ शेयर किए हैं। सुहाना ने सांवले रंग को लेकर जो लोग उन्हें ट्रोल करते हैं उनके लिए ये पोस्ट डाला गया। लेकिन लोग उनके पिता शाहरुख खान को ही इस मामले के बीच में लेकर आए गए और सवाल करने लगे कि यदि ऐसा बात है तो एक्टर खुद क्यों फेयरनेस क्रीम को प्रमोट करते हैं?

8. सुशांत की बहन ने की फैंस से अपील

सुशांत सिंह राजपूत केस में अभी न्याय किसी भी तरह से मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इस काम में काफी ज्यादा वक्त लगता हुआ दिखाई दे रहा है। सीबीआई की जांच की धीमी रफ्तार को देखते हुए एक्टर के परिवार वालों ने नराजगी जताई थी। लेकिन इसी बीच एक्टर की बहन श्वेता सिंह ने फैंस से एकजुट रहने की अपील की है। 

9. बिग बॉस फेम हिमांशी की तबीयत हुई खरा

बिग बॉस 13 फेम हिमांशी खुराना ने हाल ही में अपने फैंस को ये खबर दी थी कि उन्हें कोरोना हो गया था। लेकिन अब उनकी तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था और काफी ज्यादा बुखार था।

10. एमएस धोनी की फिल्म को चार साल पूरे

सुशांत सिंह राजपूत की सुपरहिट फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के 4 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में एक्टर ने शानदार एक्टिंग की थी। इस फिल्म को 2016 में रिलीज किया गया था।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.