Hindi English
Login

ENTERTAINMENT TOP-5: सनी लियोन के नए गाने को लेकर हुए विवाद से लेकर फिल्म 'पुष्पा' तक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन की नई 'मधुबन' रिलीज के साथ ही विवादों में आ गई है. सोशल मीडिया पर यूजर्स सनी लियोन के इस गाने से काफी नाराज नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | मनोरंजन - 23 December 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन की नई 'मधुबन' रिलीज के साथ ही विवादों में आ गई है. सोशल मीडिया पर यूजर्स सनी लियोन के इस गाने से काफी नाराज नजर आ रहे हैं. यूजर्स लगातार सनी लियोन पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं. दरअसल, सनी ने इस गाने के रिलीज होने के बाद एक ट्वीट कर लोगों से पूछा कि 'क्या आपने देखा?

अल्लू अर्जुन की अदाकारी से सजी अल्लू अर्जुन पुष्पा इन दिनों दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स को चौंका दिया है. 'पुष्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर यश की 'केजीएफ: चैप्टर 1' (केजीएफ चैप्टर 1) से बेहतर कमाई की है. लेकिन, फिल्म 'पुष्पा' के प्रमोशन के दौरान क्रिटिक्स इस ओर ध्यान नहीं दे रहे थे. 'पुष्पा' को अखिल भारतीय फिल्म कहा जाता था, लेकिन इसका प्रचार बहुत खराब था.

आज लगभग सभी बड़े फिल्म निर्माता थिएट्रिकल रिलीज के बाद ओटीटी रिलीज के लिए आगे बढ़ रहे हैं. इसने दर्शकों को मनोरंजन के लिए एक अतिरिक्त विकल्प दिया है. इससे फिल्मों की कमाई में इजाफा हुआ है. पिछली बार सलमान खान ने अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को डिजिटल प्लेटफॉर्म 'जी5' पर रिलीज किया था, इस बार भी वह ऐसा ही करने जा रहे हैं.

फिल्म '83' (83 की स्क्रीनिंग) की रिलीज से दो दिन पहले 22 दिसंबर को मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां फिल्म की टीम के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की, लेकिन रणवीर सिंह, कपिल देव (कपिल देव) और कबीर खान (कबीर सिंह) ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.