Hindi English
Login

बॉलीवुड में मुकाम हासिल करने और सुपरस्टार्स बनने से पहले ही शादी कर चुके थे ये 5 एक्टर्स

बॉलीवुड के अंदर कुछ सितारे ऐसे हैं जिन्होंने लोगों की इस गलतफहमी को दूर किया है कि शादी के बाद स्क्रीन पर एक्टर का जादू नहीं चल पता है।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 30 October 2020

बॉलीवुड में कई कपल्स ऐसे हैं जोकि लोगों को खूब पसंद आते हैं। लेकिन एक ग़लतफ़हमी लोगों के बीच इस वक्त बॉलीवुड के सितारों को लेकर बनी हुई है कि एक बार जब एक्टर शादी कर लेते हैं तो उनकी स्क्रीन पर डिमांड पूरी तरह से बदल जाती है। लेकिन इसी बीच कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जोकि अपने प्यार और करियर को काफी संतुलित करके चलते हैं। आइए जानते हैं उन सभी सितारों के बारे में एक-एक करके यहां जोकि दूसरे लोगों की प्ररेणा बने हैं। 

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को किसी परिचय के जरूरत नहीं है। जब उन्होंने मुंबई में अपने कदम रखे थे तो वो आंखों में बड़े-बड़े सपने लिए, दिल में सिनेमा के प्रति कई सारे प्यार और सम्मान को अपने साथ लेकर आए थे। उस वक्त उनका पूरा साथ देने के लिए मौजूद थी उनकी पत्नी गौरी। इन दोनों कपल ने कई बार इंटरव्यूज में अपने प्यार, संघर्ष और विश्वास को लेकर बातें रखी है। उन्होंने कई लोगों को अपनी लव स्टोरी से प्रभावित किया है। शाहरुख खान जिस वक्त सुपरस्टार बने उससे पहले ही वो शादी कर चुके थे।

सैफ अली खान

पहले के दिनों में हर कोई बॉलीवुड के नवाब को पैसे, पैशन और करियर को लेकर जानते थे। लेकिन सैफ अली खान ने सभी को उस वक्त हैरान कर दिया जब उन्होंने अपने करियर से पहले अपने प्यार को चुना। उन्होंने उस वक्त सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया जब एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की जोकि अपने टाइम की बेहद सफल अभिनेत्री थी और साथ ही सैफ से उम्र में बड़ी भी थी। उन्होंने जब शादी कर ली थी और उनके बच्चे हो गए थे तब जाकर उन्होंने सफलता हासिल की थी। लेकिन उनकी शादी का अंत 2004 में हो गया था। अमृता सिंह संग अपनी शादी को लेकर सैफ अली खान कई बार अपनी बात रख चुके हैं।

अनिल कपूर

अनिल कपूर ने 19 मई 1984 के दिन सुनीता कपूर से शादी की थी। लेकिन बहुत कम लोगों को ये पता है कि 17 मई को एक फिल्म साइन करने के बाद ही अगले दिन अनिल कपूर ने सुनीता को प्रपोज कर डाला और 19 मई को हो गई उनकी शादी। पिछले तीन दशक से ये कपल लोगों को प्रभावित करने में जुटा हुआ है।

आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड में इन दिनों अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना ने इतना बड़ा मुकाम तब हासिल किया था जब उन्हें अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप का पूरा साथ मिला था। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही आयुष्मान ने ताहिरा से शादी कर ली थी। आज इन दोनों के बहुत ही प्यारे और खूबसूरत बच्चे हैं।

आमिर खान 

आमिर खान ने किसी भी फिल्म में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाने से पहले अपनी एक्स पत्नी रीना के साथ बेहद ही रोमांटिक दुनिया का आनंद उठाया था। इस कपल ने करीब 16 साल की शानदार जिंदगी का सफर एक-साथ बिताया थआ लेकिन 2012 में दोनों अलग हो गए थे। लेकिन आज भी एक-दूसरे की इज्जत करते हैं।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.