Story Content
अपनी बोल्डनेस और एक्टिंग के लिए फेमस टेलीविज़न एक्ट्रेस निया शर्मा जल्द ही लोकप्रिय रियलिटी शो Big Boss में अपनी धमाकेदार एंट्री देने वाली है. एक्ट्रेस के चर्चे दूर-दूर तक मशहूर हैं. अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ बोल्डनेस के लिए भी चर्चाओं में रहने वाली छोटे पर्दे की एक्ट्रेस नेहा शर्मा अक्का निया शर्मा करण जौहर के शो Big Boss OTT प्लेटफॉर्म पर ग्रेंड एंट्री करने वाली है. शो में निया की एंट्री की खबर सुनकर निया के फैंस के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना अतरंगी वीडियो पोस्ट कर अपने फॉलोअर्स को इस बात की जानकारी दी है.
देखें निया का वीडियो
इंडस्ट्री में अपना एक्टिंग करियर 2010 में साइड रोल के किरदार में शुरू करने वाली निया शर्मा आज एक मशहूर एक्ट्रेस बन गई हैं. निया को उनकी असली पहचान 2014 में आए सीरियल जमाई राजा के लीड रोल 'रोशनी पटेल' के किरदार से मिली. इस सीरियल और निया की अदाकारी के लाखों लोग दिवाने बन चुके हैं. निया इससे पहले एक और टेलीविज़न रियलिटी शो Khatron Ke Khiladi में दर्शकों को नज़र आ चुकी हैं और निया शर्मा इस शो की विनर भी रह चुकी हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.