Story Content
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीनाओं में से एक हैं. जैकलीन के स्टाइल,क्यूटनेस और इनकी अदाओं के लाखों नहीं करोड़ों लोग दिवाने हैं. इस खूबसूरत श्रीलंकाई एक्ट्रेस, फॉर्मर मॉडल और MISS UNIVERSE 2006 की विनर का आज 36th बर्थडे है. जैकलीन के फैन्स और फ्रैंडस उनकी फोटोज और वीडियोज को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ और Whatsapp status पर लगाकर बधाईयां दे रहे हैं. जैकलीन उन Luckiest celebs में से एक हैं जिन्हें सलमान खान ने काफी Expensive गिफ्टस दिये हैं. Bandra में 3 BHK फ्लैट देने के बाद सलमान ने जैकलीन को किक मूवी के रीलीजंग के दौरान Audi कार भी गिफ्ट की थी.
जैकलीन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन लुक में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. बादशाह के गेंदा फूल गाने में जैकलीन का बंगाली ब्यूटी लुक काफी ट्रेंड में रहा था.उन्होंने एक सफेद रंग की साड़ी पहनी थी. उस साड़ी पर रेड कलर का खूबसूरत बॉर्डर था और ट्रडिशनल ज्वैलरी, हाथों में आल्ता और खुले बालों के साथ जैकलीन कमाल लग रही थी. यहां तक की उनकी फीमेल फैन्स ने उनसे इंस्पायर होकर ये बंगाली लुक री-क्रिएट भी किया था. जिसको उनके फैन्स ने इंस्टाग्राम रील्स पर शेयर किया था.
वहीं जैकलीन का ये एक और इंडियन लुक लोगों को किल करता हुआ नजर आया. उन्होंने एक ब्लैक कलर की बटरफ्लाई प्रिंट की साड़ी पहनी है.तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ चोकर नेकपीस और कानों में गोल्डन इयररिंग्स पहन कर अपने लुक को पूरा किया है. जल्द ही फैन्स को जैकलीन की अदाकारी 2021-2022 में आने वाली फिल्म बच्चन पांडे, भूत- पुलिस, सर्कस और अटैक जैसी फिल्मों में दिखने को मिलेगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.