Story Content
रियलिटी शो के दीवानों के लिए एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है. बिग बॉस (Bigg Boss) शो के नए सीजन की तैयार हो चुकी है. अब तक इसके 14 सीजन आ चुके हैं, लेकिन अब 15वें सीजन को लेकर तैयारियां की जा रही है. इसको लेकर शो के मेकर्स प्रसिद्ध चेहरों से इस वक्त बातचीत कर रहे हैं. अब शो से जुड़े हुए कुछ नए अपडेट्स सामने आए हैं.
इस मामले में स्पॉटबॉय ने सोर्स के हवाल से इस बात को लिखा कि शो का 15वां सीजन लगभग 6 महीने के लिए एयर हो सकता है. ओटीटी की बढ़ती मांग को देखते हुए मेकर्स पहले वूट पर 12 कंटेस्टेंट्स के साथ शो की पहली किस्त को लॉन्च करते नजर आ सकते हैं, जिनमें से 8 सितारे टीवी पर शो प्रसारित होने से पहले ही बाहर हो जाएंगे. बाकी के 4 के साथ नए कंटेस्टेंट ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में शो के साथ जुड़ेंगे. साथ ही हर एविक्शन के संग इसे और धमाकेदार बनाने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होगी. यदि सबकुछ प्लान के हिसाब से रहा था इसे छह महीने के लिए प्रासरित किया जाएगा.
आपको हम इस बात की जानकारी दे देते हैं कि बिग बॉस के 13 और 14वें सीजन को फैंस ने काफी ज्यादा प्यार किया था. सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला थे.असिम रियाज फर्स्ट रनरअप और वही, रश्मि देसाई सेकेंड रनरअप थे. इसके साथ ही बिग बॉस 14 में रूबीना दिलैक ने ट्रॉफी जीती.
Comments
Add a Comment:
No comments available.