Hindi English
Login

Bigg Boss 14 : ड्रामे से भरपूर होगा वीकेंड का वार, घर में आज जो होगा देखिए उसकी एक झलक

आज बिग बॉस के घर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी जहां मीडिया के सवालों के जवाब घरवाले देंगे। जिसके साथ-साथ सभी कंटेस्टेंट विभिन्न तरीकों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | मनोरंजन - 23 January 2021

आज बिग बॉस के घर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी जहां मीडिया के सवालों के जवाब घरवाले देंगे। साथ ही सभी कंटेस्टेंट विभिन्न तरीकों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसके साथ ही कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में मीडिया राहुल वैद्य से तीखे सवाल करती है। इसके साथ ही एक मीडिया पर्सन ने जब राहुल से पूछा - आप केवल हमें रुबीना दिलेक से लड़ते हुए दिखाई देखते हैं  इस पर राहुल जवाब देते हुए कहते हैं कि आप ऐसा सोचते हैं।  वही रुबीना दिलेक राहुल की बात को बीच में रोकते हुए कहती है कि कि हम ऐसा महसूस करेंगे  जैसे कि हम ही  दर्शक हैं। निक्की सिंगोली भी राहुल से लड़ती हुई नजर आ रही हैं।


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.