Hindi English
Login

Bigg Boss 14 Finale: जानिए किसके सिर सजेगा विजेता का ताज, कुछ इस तरह मचेगा ग्रैंड फिनाले में धमाल

बिग बॅास 14 इतने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज वह दिन आ गया। जनिए कौन बनेगा बिग बॅास 14 का विनर और कौन पहनेगा जीत का ताज।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | मनोरंजन - 21 February 2021

बिग बॉस के इतिहास में 2020-21 का 14वां सीजन का  बेहद लंबा रहा है। वही  इस सीजन का यह शो 140 दिनों तक चला। यही नही बिग बॉस 14 में 145 एपिसोड टीवी पर ऑन एयर किए गए। इसके साथ ही इस सीजन में सबसे ज्यादा कंटेस्टेंटस यानी 23 लोगों  की इस शो में एंट्री है जहां पर कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री में आया तो कोई सीनियर या फिर बतौर चैलेंजर बनकर बिग बॉस के घर में पहुंचा। लेकिन बिग बॅास 14 इतने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज वह दिन आ गया। जी हां आज बिग बॅास 14 का फिनाले है जिसमें चुना जाएगा इस सीजन का विनर।

ये है बिग बॉस 14 के 5 टॅाप-5 फ़ाइनलिस्ट्स 

जैसा कि आपको पता है कि बिग बॉस में अब सिर्फ टॅाप-5 फ़ाइनलिस्ट्स बचे हैं जिसमें रुबीना दिलैक, अली गोनी, राहुल वैघ, निक्की तम्बोली और राखी सावंत। इन्हीं पांचों कंटेस्टेंटस में से एक विजेता होने वाला हैं। 

 घर में इन सीनियर्स, चैलेंजर्स की हुई एंट्री 

बिग बॉस के घर में मुख्य कंटेस्टेंट्स के रुप में इन सीनियर्स की भी एंट्री हुई। जिसमें हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 14 में  बतौर सीनियर बनकर आए। वही इन तीनों सीनियर्स के चले जाने के बाद बिग बॉस को और एंटरटेनिंग और मजेदार बनाने के लिए घर में चैलेंजर्स के रुप में राखी सावंत, अर्शी  खान, राहुल महाजन, विकास गुप्ता, मनु पंजाबी और कश्मीरा शाह बतौर चैलेंजर्स के रुप में आए जिसके बाद दर्शकों को शो काफी ज्यादा पंसद आने लगा।

 वाइल्ड कार्ड से इन कंटेस्टेंट्स को मिली एंट्री

वाइल्ड कार्ड एंट्री के तहत अली गोनी, कविता कौशिक, सोनाली फोगाट, शार्दुल पंडित और नैना सिंह ने एंट्री की। लेकिन अब घर मे पांच कंटेस्टेंट्स बचे है जिनमें एक वाइल्ड कार्ड एंट्री अली गोनी और चैलेंजर राखी सावंत हैं। बाकि कंटेस्टेंट्स निक्की तम्बोली, राहुल वैघ और रुबीना दिलैक जोकि पहले दिन से ही घर में है हालांकि राहुल और निक्की एलिमिनेट होने के बाद  इन दोनों को एक बार फिर घर में एंट्री मिली।

ऐसे करें अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट

बिग बॉस के फैंस 14वें सीजन के अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वूट ऐप या वेबसाइट के जरिए वोट कर सकते हैं। इसके लिए आपको वूट ऐप अपने मोबाएल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। वही अगर आपने इसमें साइनइन नहीं किया हुआ है तो आप फेसबुक या गूगल अकाउंट के जरिए लोगिंन करके वोट करने के साथ-साथ इन सभी निर्देशों का पालन करें।

- बिग बॉस 14 के बैनर पर क्लिक करें और इसके बाद फन जोन वोट, प्ले एंड विन पर जाएं।

-वोट नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

- फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स के नाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

- आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की प्रोफाइल पर क्लिक करें और इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

2. माई जियो ऐप

 माई जियो ऐप के जरिए भी आप इसकी वोटिंग में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए आपको इन निर्देशों का पालन करना होगा।

- माई जियो ऐप खोलने के बाद आप जियो इंगेड और इसके बाद बिग बॉस पर क्लिक करें।

- इसके बाद वोटिंग ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और अपने पंसीदा कंटेस्टेंट पर क्लिक करके सबमिट करें।

बिग बॉस की ये है वोटिंग टाइमिंग

आपको बता दें कि बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले आज रात 9 बजे होगा। वही फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स के लिए वोटिंग लाइन आज दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी।


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.