Hindi English
Login

बॉम्बे हाईकोर्ट से Sameer Wankhede को मिली बड़ी राहत, गिरफ़्तारी से 3 दिन पहले देना होगा नोटिस

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के लिए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की याचिका खारिज कर दी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | मनोरंजन - 28 October 2021

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के लिए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की याचिका खारिज कर दी है. दरअसल वानखेड़े ने अपनी याचिका में मांग की थी कि अगर उनके खिलाफ जांच हो तो इसे सीबीआई को सौंप दिया जाए. इसके अलावा वानखेड़े ने अंतरिम सुरक्षा की भी मांग की थी. हालांकि इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कहा कि अगर एनसीबी अधिकारी को गिरफ्तार किया जाता है तो उसे 72 घंटे यानी तीन दिन का नोटिस दिया जाएगा.

 ये भी पढ़ें :- Dengue: गलती से भी न करें इन लक्षणों को नजरअंदाज, ये हैं बचाव के तरीके

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने भ्रष्टाचार से जुड़े चार मामलों में वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. तभी से आशंका जताई जा रही थी कि मुंबई पुलिस वानखेड़े को गिरफ्तार कर सकती है. मुंबई पुलिस ने वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम भी गठित की है जो इन मामलों की जांच करेगी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.